May 28, 2023
पिलखुआ की आशना चौधरी ने देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC क्लियर किया है।
Credit: Instagram/aashna-chaudhary-79
आशना चौधरी ने UPSC की परीक्षा में 116वीं रैंक हासिल की है।
Credit: Instagram/aashna-chaudhary-79
आशना चौधरी ने रोजाना 12 घंटे की पढ़ाई कर UPSC क्लियर किया है।
Credit: Instagram/aashna-chaudhary-79
आशना चौधरी ने इसके पहले दो बार UPSC की परीक्षा दी थी, हालांकि दोनों बार वह असफल रही थीं।
Credit: Instagram/aashna-chaudhary-79
इसके बाद तीसरी बार उन्होंने और कड़ी मेहनत की और UPSC क्लियर कर दिया।
Credit: Instagram/aashna-chaudhary-79
आशना चौधरी ने बिना कोचिंग के सफलता हासिल की और यूपीएससी निकालकर इतिहास रच दिया।
Credit: Instagram/aashna-chaudhary-79
आशना चौधरी ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से अंग्रेजी ऑनर्स में पढ़ाई की है।
Credit: Instagram/aashna-chaudhary-79
आशना चौधरी बचपन से पढ़ाई को लेकर सीरियस थीं। वह बचपन में ही IAS बनने का सपना देखती थीं।
Credit: Instagram/aashna-chaudhary-79
आशना चौधरी न सिर्फ पढ़ने में तेज हैं, बल्कि वह खूबसूरती में भी हिरोइनों को मात देती हैं।
Credit: Instagram/aashna-chaudhary-79
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स