​बीयर में क्‍यों तैरते हैं मूंगफली के दाने, जानकर आप भी कहेंगे- 'OMG'​

Shaswat Gupta

Jun 21, 2023

​वैज्ञानिकों ने की है रिसर्च​

बीयर को लेकर वैज्ञानिकों ने की है अनोखी रिसर्च।

Credit: Social-Media

तलहटी में बैठ जाती है मूंगफली​

जब बीयर को गिलास में डाला जाता है तो मूंगफली की गिरी उसकी तलहटी में बैठ जाती है और उसके बाद तैरने लगती है।

Credit: Social-Media

​इस वैज्ञानिक ने बताई वजह​

ब्राजील के शोधकर्ता लुईज पेरेरा ने इस बारे में पहली बार जानकारी दी थी।

Credit: Social-Media

​बार टेंडर करते हैं ये काम​

लुईज पेरेरा ने बताया कि बार टेंडर बीयर के ग्लास में मूंगफलियों को डाल देते हैं और फिर मूंगफलियां नाचने लगती हैं।

Credit: Social-Media

​ऐसे ऊपर आती है गिरी​

लुईज बताते हैं कि, मूंगफली बीयर से काफी भारी होती है, इसलिए डूबने के बाद उसकी गिरी ऊपर आ जाती है।

Credit: Social-Media

​ऐसे समझें पूरी प्रक्रिया​

पेरेरा का कहना है कि, बीयर में कार्बन डाई ऑक्साइड के छोटे-छोटे बुलबुले बनने लगते हैं और हवा के दबाव की कमी में सत‍ह की ओर बढ़ते हैं। इससे गिरी ऊपर आ जाती है।

Credit: Social-Media

​इस प्रोसेस को भी जानें​

गिलास में बनने वाले बुलबुले मूंगफली की गिरी की सतह पर बनते हैं। सतह पर पहुंचते-पहुंचते वे फूट जाते हैं और गिरी नीचे जाने लगती है। हालांकि इस प्रोसेस में नया बुलबुला मूंगफली की गिरी को ऊपर ले आता है।

Credit: Social-Media

​कब तक तैरती है गिरी​

गिलास में कार्बन डाई ऑक्साइड खत्म होने तक या बीयर का घूंट लेने तक ये गिरी ऐसे ही तैरती रहती है।

Credit: Social-Media

​वैज्ञानिक ने फायदे पर ये कहा​

शोधकर्ता बताते हैं कि, इस सीधी सी बात को गहराई से समझने का फायदा उद्योग जगत में ले सकते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: RAIL की भीड़ में से ढूंढना है PAIL, खोज लिया तो कहलाएंगे आदिपुरुष

ऐसी और स्टोरीज देखें