Dec 27, 2022

दुनिया का अनोखा गांव, जहां कभी नहीं होती एक बूंद बारिश, हैरान कर देगी वजह

Kaushlendra Pathak

कभी नहीं होती बारिश

दुनिया में ऐसी कई जगहें, जिनकी सच्चाई जानकर हम रोमांचित हो जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार हमारा मन उस जगह को देखने के लिए बेचैन हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे, जहां कभी बारिश नहीं होती है। हो सकता है आपको इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो, लेकिन यह सच है।

Credit: Social-Media

रेगिस्तान नहीं बल्कि गांव है...

ये तो हम सब जानते हैं कि मेघालय के मासिनराम गांव में दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होती है। लेकिन, इस दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां कभी बारिश नहीं होती है। ये कोई रेगिस्तान नहीं बल्कि गांव है, जहां काफी संख्या में लोग रहते हैं।

Credit: Social-Media

अल-हुतैब में कभी नहीं होती बारिश

इस गांव का नाम अल-हुतैब है, जो यमन की राजधानी सना के पश्चिम में मनख के निदेशालय के हरज क्षेत्र में स्थित है।

Credit: Social-Media

गांव को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं...

इस गांव को देखने के लिए काफी दूर-दूर से पर्यटक आते हैं और नजारे का लुत्फ उठाते हैं।

Credit: Social-Media

काफी ऊंचाई पर स्थित है ये गांव

बताया जाता है कि यह गांव पृथ्वी की सतह से 32 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

Credit: Social-Media

वातावरण काफी गर्म...

गांव के चारों ओर का वातावरण काफी गर्म है। हालांकि सर्दियों के दौरान सुबह के समय वातावरण बहुत ठंडा होता है, लेकिन जैसे ही सूरज उगता है, लोगों को गर्मियों का सामना करना पड़ता है।

Credit: Social-Media

बादलों के ऊपर बसा है गांव

ये गांव बादलों के ऊपर बसा हुआ है। बादल इस गांव के नीचे ही बनते हैं और बरस जाते हैं।

Credit: Social-Media

यमुनी समुदाय के लोग रहते हैं...

यह गांव अब 'अल-बोहरा या अल-मुकरमा' लोगों का गढ़ है। इन्हें यमनी समुदाय कहा जाता है।

Credit: Social-Media

अद्भुत नजारा

गांव का नजारा ऐसा है, जिसे शायद ही पहले आपने कभी देखा हो।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: इस जीव का जहर है दुनिया में सबसे महंगा, 1 लीटर की कीतम इतने करोड़ रुपए