Feb 23, 2023

अनजान बिहारी लड़का, आवाज ऐसी.. सोनू निगम-सोनू सूद सब हो गए फैन

Aditya Sahu

बिहार के लड़के की आवाज का चला जादू

बिहार के एक लड़के ने इन दिनों अपनी आवाज से इंटरनेट पर गदर फैला रखा है।

Credit: Social-Media

सोनू निगम, नीतू चंद्रा हुए फैन

इस लड़के की आवाज का जादू महान गायक सोनू निगम से लेकर मशहूर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा के सिर चढ़कर बोल रहा है।

Credit: Social-Media

वायरल बॉय अमरजीत जैकर

इस लड़के का नाम अमरजीत जैकर है। जिसने अपनी सुरीली आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।

Credit: Social-Media

आवाज की जादूगरी!

अमरजीत जैकर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वह किसी खेत के किनारे बॉलीवुड गाना गाते दिख रहा है।

Credit: Social-Media

सोनू निगम ने की तारीफ

सोनू निगम ने अमरजीत जैकर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अमरजीत अपनी असली आवाज से मन मोह रहे हैं।

Credit: Social-Media

बिना ऑटो-ट्यून लगाए गाया गाना

सोनू निगम ने लिखा कि बिना ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाला ही असली गायक होता है।

Credit: Social-Media

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा भी हुईं फैन

अमरजीत की गायिकी की फैन एक्ट्रेस नीतू चंद्रा भी हो गई हैं।

Credit: Social-Media

नीतू चंद्रा ने मांगा नंबर

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अमरजीत का नंबर मांगा है। उन्होंने लिखा- शानदार

Credit: Social-Media

सोनू निगम भी हुए फिदा

एक्टर सोनू निगम ने अमरजीत की तारीफ करते हुए लिखा- एक बिहारी, सौ पे भारी

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: OMG: देखते ही हो जाएं सावधान, सांप का कटा सिर ले सकता है इंसान की जान!