चींटी या हाथी.. वजन उठाने में कौन ज्यादा बलवान, सच्चाई हैरान कर देगी

Aditya Sahu

Jun 25, 2024

धरती का सबसे ताकतवर जानवर

हाथी को धरती का सबसे ताकतवर जानवर माना जाता है।

Credit: Twitter

सूंड से उठा लेता है 300 किग्रा वजन

आपको जानकर हैरानी होगी कि सूंड से ही हाथी 300 किलोग्राम से ज्यादा वजन उठा लेता है।

Credit: Twitter

फिर भी चींटी से खा जाता है मात

हाथी इसके बाद भी वजन उठाने के मामले में चींटी से मात खा जाता है।

Credit: Twitter

सुनकर नहीं हुआ होगा यकीन

यह बात सुनकर आपको पक्का यकीन नहीं हुआ होगा।

Credit: Twitter

हम बताते हैं सच्चाई

तो चलिए हम आपको इसकी सच्चाई बताते हैं।

Credit: Twitter

अपने बराबर वजन नहीं उठा सकता हाथी

बता दें कि हाथी अपने वजन के बराबर भी वजन नहीं उठा सकता है।

Credit: Twitter

चींटी उठाती है 50 गुना ज्यादा

दूसरी तरफ चींटी अपने वजन से 50 गुना ज्यादा वजन उठा सकती है।

Credit: Twitter

जबड़े से वजन उठाती है चींटी

बता दें कि अपने शरीर से 50 गुना ज्यादा वजन चींटी अपने जबड़े से उठाती है।

Credit: Twitter

जबड़े हैं बेहद ताकतवर

जाहिर सी बात है कि चींटी के जबड़े बेहद ताकतवर होते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दम है तो 2S7 की भीड़ में ढूंढ़कर दिखाएं 257, डरपोक लोग दूर रहें

ऐसी और स्टोरीज देखें