Feb 20, 2023

मुंह में सिगरेट और हाथ में पिस्टल लहराने वाला यह शख्स है बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का भाई

शिशुपाल कुमार

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है

Credit: Twitter

वीडियो में शालिग्राम गर्ग एक शादी समारोह में मुंह में सिगरेट दबाए और हाथ में पिस्टल लेकर किसी को धमका रहा है

Credit: Twitter

वीडियो में गाली देते हुए शालिग्राम, बागेश्वर धाम की धौंस दिखाते हुए गाली-गलौच और हाथापाई करते भी नजर आ रहा है

Credit: Twitter

रिपोर्टों की मानें तो घटना 11 फरवरी की है, मामला एमपी के छतरपुर के गढ़ा गांव का है

Credit: Twitter

यहां एक घर में शादी थी, जहां धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम गर्ग भी पहुंचा हुआ था

Credit: Twitter

कहा जा रहा है कि शादी के धूमधाम के माहौल के बीच यहां गाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया

Credit: Twitter

इसी के बाद बागेश्वर बाबा का छोटा भाई भड़क गया और पिस्टल निकाल लिया

Credit: Times Now Digital

बताया जा रहा है शालिग्राम के हंगामे के बाद बाराती भी बिना खाए पिए चुपचाप वहां से निकल गए (प्रतीकात्मक फोटो)

Credit: pixabay

वीडियो जब वायरल हुआ और पुलिस सवालों में घिरी तो जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का सबसे कम उम्र का डॉन दुर्लभ कश्यप, जिसने 16 की उम्र में ही MP को हिला दिया था

ऐसी और स्टोरीज देखें