Mar 1, 2023

साधुओं को भी रंगीन होना चाहिए', बोले Bageshwar Dham वाले धीरेंद्र शास्त्री

Ravi Vaish

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) इन दिनों चर्चा में हैं

Credit: Timesnow Hindi

सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते रहे हैं

Credit: Timesnow Hindi

इसी बीच उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Credit: Timesnow Hindi

एक कार्यक्रम के वीडियो में वह अपने लुक के बारे में बात कर रहे हैं उनसे एक लड़की पूछती है कि उनका गेटअप हमेशा रंगीन रहता है, आमतौर पर संत का वेशभूषा हमेशा साधारण होता है

Credit: Timesnow Hindi

इसपर धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, 'दुनिया ही रंगीन है तो साधु को भी रंगीन होना चाहिए, जब सात रंगों से भरी दुनिया है तो हमें क्या दिक्कत है, हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है'

Credit: Timesnow Hindi

धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं- 'हम कोई साधु नहीं है, न ही कोई महात्मा हैं, हमने कोई चोला नहीं ले रखा है, हम एक गुरु के शिष्य हैं और एक साधारण व्यक्ति हैं, हम ब्राह्मण के नाते ये वेशभूषा धारण की'

Credit: Timesnow Hindi

उन्होंने आगे कहा कि एक गुरु के नाते हमने ने ये पादुका धारण की, ये टोपी कोई आया तो दे गया, आप भी कुछ दो तो हमें कुछ दिक्कत नहीं है

Credit: Timesnow Hindi

इस वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Credit: Timesnow Hindi

इससे पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर भी मीडिया में कई खबरें चली थीं, जिनका उन्होंने खंडन किया

Credit: Timesnow Hindi

हालांकि उन्होंने कहा था कि 'मेरी शादी भी जल्दी होगी, विवाह किससे होगा, ये जानना है तो आपको अर्जी लगानी होगी'

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यहां है दुनिया का सबसे ऊंचा ATM, 'जान' पर खेलकर पैसा निकालते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें