Jan 5, 2023

​कंपनी ने लिखा - हम कंडोम डिलीवर कर सकते हैं, पर पार्टनर नहीं, फिर...

किशोर जोशी

वायरल हुआ विज्ञापन

फिर...ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी Blinkit का एड वायरल हो रहा है। कंपनी ने एड में लिखा, 'हम कंडोम डिलीवर कर सकते हैं, लेकिन पार्टनर नहीं' इसके बाद मजेदार रिप्लाई आने लगे।

Credit: Twitter

कंपनी ने दिया जवाब

इस विज्ञापन को लड़के ने रीट्वीट किया और लिखा, 'राइट, वहीं जहां दर्द होता है।' इसके बाद कंपनी ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'मिनटों में दर्द निवारक स्प्रे भी डिलीवर किया जाता है.' इसके साथ एक इमोजी भी शेयर किया गया'

Credit: Twitter

ये विज्ञापन भी हुआ था वायरल

इससे पहले ब्लिंकिट का एक एड और वायरल हुआ था जिसमें लिखा था, 'दूध मांगोगे, दूध देंगे।' इसके लोगों ने जमकर फनी और शानदार जवाब दिए।

Credit: Twitter

जोमेटो का मजेदार जवाब

ब्लिंकिट के 'दूध मांगेगे तो दूध देंगे 'का जवाब ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी ने दिया और लिखा, 'खीर मांगोंगे तो खीर देंगे।'

Credit: Twitter

झटका बिरयानी का जवाब

साइनबोर्ड ऐसा वायरल हुआ कि उसके नीचे झटका बिरयानी ने एडिट करते हुए लिखा, 'कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।'

Credit: Twitter

नेटफ्लिक्स की भी एंट्री

ब्लिंकिट से शुरू हुए इस एड में नेटफ्लिक्स ने भी एंट्री ली और लिखा, 'फ्राइडे मांगोगे तो वेडनेसडे देंगे'

Credit: Twitter

वीरू का ट्वीट भी हुआ था वायरल

इससे पहले मैकडोनाल्ड ने एक एड जारी किया था जिसका जवाब वीरेद्र सहवाग ने मजेदार तरीके से दिया। जिसके बाद तमाम कंपनियों में जवाब देने की होड़ मच गई।

Credit: Twitter

ब्लिंकिट का ये ट्वीट भी हुआ था वायरल

इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत के बाद ब्लिंकिट ने फुटबॉलर मैसी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए मजेदार स्लोगन दिया था।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: खूबसूरती में बेटी को मात देती हैं उर्वशी रौतेला की मां, बला की हसीन