Jan 5, 2023
फिर...ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी Blinkit का एड वायरल हो रहा है। कंपनी ने एड में लिखा, 'हम कंडोम डिलीवर कर सकते हैं, लेकिन पार्टनर नहीं' इसके बाद मजेदार रिप्लाई आने लगे।
Credit: Twitter
इस विज्ञापन को लड़के ने रीट्वीट किया और लिखा, 'राइट, वहीं जहां दर्द होता है।' इसके बाद कंपनी ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'मिनटों में दर्द निवारक स्प्रे भी डिलीवर किया जाता है.' इसके साथ एक इमोजी भी शेयर किया गया'
Credit: Twitter
इससे पहले ब्लिंकिट का एक एड और वायरल हुआ था जिसमें लिखा था, 'दूध मांगोगे, दूध देंगे।' इसके लोगों ने जमकर फनी और शानदार जवाब दिए।
Credit: Twitter
ब्लिंकिट के 'दूध मांगेगे तो दूध देंगे 'का जवाब ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी ने दिया और लिखा, 'खीर मांगोंगे तो खीर देंगे।'
Credit: Twitter
साइनबोर्ड ऐसा वायरल हुआ कि उसके नीचे झटका बिरयानी ने एडिट करते हुए लिखा, 'कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।'
Credit: Twitter
ब्लिंकिट से शुरू हुए इस एड में नेटफ्लिक्स ने भी एंट्री ली और लिखा, 'फ्राइडे मांगोगे तो वेडनेसडे देंगे'
Credit: Twitter
इससे पहले मैकडोनाल्ड ने एक एड जारी किया था जिसका जवाब वीरेद्र सहवाग ने मजेदार तरीके से दिया। जिसके बाद तमाम कंपनियों में जवाब देने की होड़ मच गई।
Credit: Twitter
इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत के बाद ब्लिंकिट ने फुटबॉलर मैसी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए मजेदार स्लोगन दिया था।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More