Jan 12, 2023

'दूल्हे से नहीं करती प्यार', यह कहकर फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन

किशोर जोशी

खुद तोड़ी शादी

सोशल मीडिया पर एक 20 वर्षीय दुल्हन की कहानी वायरल हो रही है जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी को खुद तोड़ देती है।

Credit: Baidu

दूल्हे से नहीं है प्यार

वीडियो में दुल्हन यह स्वीकार कर रही है कि उसे दूल्हे से प्यार नहीं है और केवल अपने माता-पिता को संतुष्ट करने के लिए शादी कर रही है।

Credit: Baidu

ब्लाइंड डेट पर हुई थी मुलाकात

चीन के गुइझोऊ प्रांत की यान उपनाम वाली दुल्हन ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ शादी नहीं कर सकती हैं जिससे वह एक ब्लाइंड डेट पर मिली थी।

Credit: iStock

फूट-फूटकर रोने लगी

वीडियो में यान ने एक सफेद पोशाक पहनी हुई है और कैमरे से अपना सिर दूर करने और फूट-फूट कर रोने से पहले मुस्कुरा रही थी।

Credit: Baidu

बताई अपनी मजबूरी

यान ने बताया कि वह शादी करने के बारे में नहीं सोच रही थी, लेकिन उसे लगा कि उसे जल्द से जल्द अपने माता-पिता की उम्मीदों और सांस्कृतिक मानदंडों को पूरा करना है।

Credit: Baidu

बताई वजह

यान ने बताया कि मेरे रिश्तेदार मुझ पर दवाब बना रहे थे क्योंकि माता पिता बूढ़े हो चुके हैं। पड़ोसी मेरे बारे में बयानबाजी कर रहे थे।

Credit: Baidu

वायरल हुई स्टोरी

यान की स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हुई जहां लोग उनके प्रति दुख भी जता रहे हैं।

Credit: iStock

ट्रेंड कर रही है यान की स्टोरी

डॉयिन पर वीडियो पर वायरल हो रहे है। 11,000 से लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। चीन में व्यापक रूप से ऑनलाइन ट्रेंड कर रही है।

Credit: Baidu

Thanks For Reading!

Next: भारत में 'पानी पर तैरता Post Office', काम करने की स्टाइल है अलग