Jan 12, 2023
सोशल मीडिया पर एक 20 वर्षीय दुल्हन की कहानी वायरल हो रही है जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी को खुद तोड़ देती है।
Credit: Baidu
वीडियो में दुल्हन यह स्वीकार कर रही है कि उसे दूल्हे से प्यार नहीं है और केवल अपने माता-पिता को संतुष्ट करने के लिए शादी कर रही है।
Credit: Baidu
चीन के गुइझोऊ प्रांत की यान उपनाम वाली दुल्हन ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ शादी नहीं कर सकती हैं जिससे वह एक ब्लाइंड डेट पर मिली थी।
Credit: iStock
वीडियो में यान ने एक सफेद पोशाक पहनी हुई है और कैमरे से अपना सिर दूर करने और फूट-फूट कर रोने से पहले मुस्कुरा रही थी।
Credit: Baidu
यान ने बताया कि वह शादी करने के बारे में नहीं सोच रही थी, लेकिन उसे लगा कि उसे जल्द से जल्द अपने माता-पिता की उम्मीदों और सांस्कृतिक मानदंडों को पूरा करना है।
Credit: Baidu
यान ने बताया कि मेरे रिश्तेदार मुझ पर दवाब बना रहे थे क्योंकि माता पिता बूढ़े हो चुके हैं। पड़ोसी मेरे बारे में बयानबाजी कर रहे थे।
Credit: Baidu
यान की स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हुई जहां लोग उनके प्रति दुख भी जता रहे हैं।
Credit: iStock
डॉयिन पर वीडियो पर वायरल हो रहे है। 11,000 से लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। चीन में व्यापक रूप से ऑनलाइन ट्रेंड कर रही है।
Credit: Baidu
Thanks For Reading!
Find out More