Feb 14, 2023
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक गांव है। इसका नाम कैमरन एयर पार्क है।
Credit: Social Media
इस गांव की बहुत खास बात है। दरअसल, इस गांव के घर शख्स के पास अपना हवाई जहाज है।
Credit: Social Media
इस गांव में आप जाएंगे तो आपको हर घर के सामने एक नहीं बल्कि दो-तीन एयरक्राफ्ट खड़े दिख जाएंगे।
Credit: Social Media
सब्जी खरीदने, खाना खाने या फिर कहीं भी जाना हो.. गांव के लोग गाड़ी की तरह सीधा प्लेन लेकर निकल पड़ते हैं।
Credit: Social Media
इस गांंव की सड़कें, आम सड़कों की तरह नहीं हैं। बल्कि रनवे की तरह चौड़ी हैं।
Credit: Social Media
गांव के हर घर के बाहर कार के गैराज की तरह हैंगर बने हुए हैं। यहां लोग अपने एयरक्राफ्ट को खड़ा करते हैं।
Credit: Social Media
बताया जाता है कि अमेरिका में ऐसे तकरीबन 610 एयर पार्क हैं। जहां हर घर में प्लेन मौजूद है।
Credit: Social Media
बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका में कई सारे एयरफील्ड बनाए गए थे। अब उन्हें रेसिडेंशियल एयर पार्क बना दिया गया है।
Credit: Social Media
इन एयर पार्क्स में रिटायर्ड मिलिट्री पायलट रहते हैं। साल 1946 में अमेरिका में कुल 4 लाख पायलट थे। वह इन्हीं एयर पार्क्स में रहने लगे थे।
Credit: Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स