Jan 23, 2025
ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है। यहां ऐसी-ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकर कई बार लोग भौचक्के रह जाते हैं।
Credit: social media
आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जिसे 'आत्माओं का शहर' कहा जाता है।
Credit: social media
सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।
Credit: social media
इस अनोखे शहर का नाम कॉलमा है, जो कि कैलिफोर्निया में मौजूद है।
Credit: social media
ऐसा कहा जाता है कि यहां 2 हजार से कम आबादी है। लेकिन, यहां के 17 कब्रिस्तानों में तकरीबन 15 लाख लोग दफन हैं।
Credit: social media
दरअसल, 1848 में अमीर बनने की चाह में लोग कैलिफोर्निया की तरफ दौड़ पड़े। यहां इतनी आबादी बढ़ गई कि सैन फ्रांसिस्को के कब्रिस्तान भरने लगे।
Credit: social media
इसके बाद शवों को कॉलमा में दफनाने का सिलसिला शुरू हुआ और 1887 में पहला कब्रिस्तान स्थापित किया गया।
Credit: social media
1914 में बीमारी बढ़ने के कारण सैन फ्रांसिस्को से सभी लाशों को कॉलमा शिफ्ट किया गया। परिणाम ये हुआ कि यहां लाशों की संख्ता लगातार बढ़ती चली गई।
Credit: social media
20वीं सदी की शुरुआत में लगभग 1.5 लाख शवों को कॉलमा में शिफ्ट किया गया। इसके बाद से कॉलमा में लाशों की संख्या बढ़ती चली गई।
Credit: social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स