Feb 23, 2023

इस जीव से रहें सावधान, 30 सेकेंड में सुला देता है मौत की नींद

Kaushlendra Pathak

जहरीला जीव

इस दुनिया में जीव-जंतुओं की कई प्रजातियां है। इनमें कुछ बेहद ही खतरनाक होते हैं और उनके काटने से इंसान की तुरंत मौत भी हो सकती है। आज हम आपको एक ऐसे ही जीव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साइनाइड से भी हजार गुना जहरीला है।

Credit: Social-Media

ब्लू रिंग ऑक्टोपस

हम जिस जहरीले जीव के बारे में बात करने जा रहे हैं उसे ब्लू रिंग ऑक्टोपस कहते हैं।

Credit: Social-Media

ऑक्टोपस की तीन सौ प्रजातियां

वैसे तो पूरी दुनिया में ऑक्टोपस की करीब तीन सौ प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जहरीला 'ब्लू रिंग ऑक्टोपस' को माना गया है।

Credit: Social-Media

साइनाइड से भी ज्यादा खतरनाक

ऐसा कहा जाता है कि 'ब्लू रिंग ऑक्टोपस' साइनाइड से भी ज्यादा खतरनाक होता है।

Credit: Social-Media

30 सेकेंड में मौत

इसके काटने से 30 सेकेंड में किसी की मौत हो सकती है।

Credit: Social-Media

20 इंसानों के मारने जितना जहर

इसके एक बार काटने पर 20 इंसानों के मारने जितना जहर निकलता है। इसके जहर में टेट्रोडोटॉक्सिन पाया जाता है, जो एक जानलेवा न्यूरोटॉक्सिन है।

Credit: Social-Media

पहली बार Pufferfish में इस जहर को खोजा गया

पहली बार Pufferfish में इस जहर को खोजा गया था। यही जहर ब्लू रिंग ऑक्टोपस में होता है।

Credit: Social-Media

काटने पर दर्द नहीं होता

इनके काटने से दर्द नहीं होता है इसलिए कभी-कभी लोग ये जान ही नहीं पाता है कि ऑक्टोपस ने उन्हें काटा है।

Credit: Social-Media

उकसाने पर काटता है

जब तक आप इस ऑक्टोपस को उकसाएंगे नहीं तब तक आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: DOT के झुंड में छिपा है POT, 5 सेकंड में ढूंढने वाला कहलाएगा सूरमा