Feb 10, 2023

इस लड़की के चक्कर में टूट चुका है 137 लड़कों का दिल, 'महादेव' से है डायरेक्ट कनेक्शन

Aditya Sahu

सोनारिका भदोरिया (Sonarika Bhadoria)

सोनारिका भदोरिया को भला कौन नहीं जानता है। 'देवों के देव महादेव' सीरियल में उन्होंने माता पार्वती का किरदार निभाया था।

Credit: Instagram/bsonarika

137 लड़कों का तोड़ा दिल!

सोनारिका भदोरिया के चक्कर में अब तक 137 लड़कों का दिल टूट चुका है।

Credit: Instagram/bsonarika

खुद किया था खुलासा

दरअसल, सोनारिका भदोरिया ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।

Credit: Instagram/bsonarika

ठुकराए 137 शादी के प्रस्ताव

दरअसल, सोनारिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अब तक वह 137 से ज्यादा शादी के प्रस्ताव ठुकरा चुकी हैं।

Credit: Instagram/bsonarika

कॉलेज के टाइम से ही मिलते थे प्रपोजल

सोनारिका ने बताया था कि कॉलेज टाइम से ही उनके लिए शादी के रिश्ते आने लगे थे।

Credit: Instagram/bsonarika

हो चुकी हैं 30 साल की

सोनारिका भदोरिया 30 साल की हो चुकी हैं। दिसंबर महीने में उन्होंने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

Credit: Instagram/bsonarika

ग्लैमरस अंदाज से बनाया दीवाना

सोनारिका भदोरिया ने अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है।

Credit: Instagram/bsonarika

एक्टिंग के दीवाने हैं लोग

सोनारिका भदोरिया के एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। उन्हें 'देवों के देव महादेव' में माता पार्वती के किरदार में खासा पसंद किया गया।

Credit: Instagram/bsonarika

हिट टीवी सीरियल्स में आईं नजर

सोनारिका भदोरिया 'देवों के देव महादेव', 'इश्क में मरजावां' और 'दास्तान ए मोहब्बत-सलीम अनारकली' जैसे हिट टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं।

Credit: Instagram/bsonarika

Thanks For Reading!

Next: देवी चित्रलेखा: जया किशोरी को हर मामले में टक्कर देती हैं ये तेजस्वी कथावाचिका