Feb 10, 2023
सोनारिका भदोरिया को भला कौन नहीं जानता है। 'देवों के देव महादेव' सीरियल में उन्होंने माता पार्वती का किरदार निभाया था।
Credit: Instagram/bsonarika
सोनारिका भदोरिया के चक्कर में अब तक 137 लड़कों का दिल टूट चुका है।
Credit: Instagram/bsonarika
दरअसल, सोनारिका भदोरिया ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।
Credit: Instagram/bsonarika
दरअसल, सोनारिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अब तक वह 137 से ज्यादा शादी के प्रस्ताव ठुकरा चुकी हैं।
Credit: Instagram/bsonarika
सोनारिका ने बताया था कि कॉलेज टाइम से ही उनके लिए शादी के रिश्ते आने लगे थे।
Credit: Instagram/bsonarika
सोनारिका भदोरिया 30 साल की हो चुकी हैं। दिसंबर महीने में उन्होंने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
Credit: Instagram/bsonarika
सोनारिका भदोरिया ने अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है।
Credit: Instagram/bsonarika
सोनारिका भदोरिया के एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। उन्हें 'देवों के देव महादेव' में माता पार्वती के किरदार में खासा पसंद किया गया।
Credit: Instagram/bsonarika
सोनारिका भदोरिया 'देवों के देव महादेव', 'इश्क में मरजावां' और 'दास्तान ए मोहब्बत-सलीम अनारकली' जैसे हिट टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं।
Credit: Instagram/bsonarika
Thanks For Reading!
Find out More