​CNG, LPG और PNG में क्‍या अंतर होता है, जवाब नहीं जाना तो पछताएंगे​

Shaswat Gupta

Mar 13, 2024

​गैसों के बारे में जानते हैं​

क्‍या आप जानते हैं कि, CNG, LPG और PNG में क्‍या अंतर होता है ?

Credit: Social-Media

​आज मिलेगा जवाब​

गैसों के बीच का अंतर अगर आपको नहीं मालूम है तो आज हम आपको इसका जवाब देंगे।

Credit: Social-Media

​फुल फॉर्म​

CNG का फुल फॉर्म Compressed Natural Gas, LPG का फुल फॉर्म Liquefied Petroleum Gas और PNG का फुल फॉर्म Piped Natural Gas होता है।

Credit: Social-Media

​उपयोग जानिए​

वाहनों में CNG, खाना बनाने में LPG और कॉमर्शियल और घरेलू इंडस्ट्री दोनों में PNG का प्रयोग किया जाता है।

Credit: Social-Media

​गैसों का रख-रखाव​

CNG को सिलेंडर में कंप्रेस करके रखा जाता है, ताकि इसका इस्तेमाल कई दिनों तक हो सके। LPG को सिलेंडर में और PNG को पाइपलाइन के जरिए पहुंचाते हैं।

Credit: Social-Media

​प्रेशर के बारे में जानें​

CNG को उच्च दबाव में (200 BR) कंप्रेस करते हैं तो वहीं, LPG का कैलोरिफिक मान 94 MJ/m3 (26.1kWh/m³) होता है। PNG की बात करें तो इसका दबाव 4 bar से लेकर 21 मिलीमीटर तक होता है।

Credit: Social-Media

​LPG है काफी खास​

चूंकि LPG हवा से भारी होती है इसलिए ये काफी खास है। ये प्रोपेन, प्रोपलीन, ब्यूटेन और ब्यूटाइलीन जैसी कई गैसों को मिक्‍स करने से बनती है। आग लगने के खतरे के चलते इसका प्रयोग कुकिंग, फ्यूल के रूप में और मोटर चलाने के लिए होता है।

Credit: Social-Media

​गैसों का स्वभाव​

CNG और PNG नेचुरल गैस में आती हैं, लेकिन एलपीजी का स्‍वभाव पेट्रोलियम गैस है।

Credit: Social-Media

​दीजिएगा जवाब​

अब अगर आपसे कोई गैसों के बारे में सवाल करे तो उसे जवाब जरूर दीजिएगा।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​आजाद भारत का सबसे पहला शहर कौन सा है, जवाब सुन चौंक जाएंगे​

ऐसी और स्टोरीज देखें