​होटल और मोटल काफी सुनते हैं, दोनों में अंतर भी जान लें, बहुत काम आएगा​

Shaswat Gupta

Jul 25, 2023

​भारत में होटल​

भारत इतना बड़ा देश है कि यहां पर होटलों की कमी नहीं है।

Credit: Social-Media

Play Optical Illusion

​​आपने किया होगा स्‍टे​

​आपने कभी न कभी होटल में स्‍टे और खाना तो खाया ही होगा।

Credit: Social-Media

​मोटल भी है एक जगह​

जैसे एक जगह होटल है वैसे ही मोटल भी एक जगह है।

Credit: Social-Media

आप जानते हैं अंतर

क्‍या आप होटल और मोटल में अंतर जानते हैं ?

Credit: Social-Media

​हम बताते हैं​

होटल और मोटल आखिरी दोनों में क्‍या अंतर है इसका जवाब हम देते हैं आपको।

Credit: Social-Media

​पहले होटल को समझें​

होटल लोगों के रुकने के लिए होता है। जिसमें काफी खर्च आता है और यहां काफी कमरे होते हैं। यहां एक बार काफी यात्री ठहर सकते हैं। पार्किंग, किचन, खाना समेत कई सुविधाएं आपको यहां मिलती हैं।

Credit: Social-Media

​ये हैं मशहूर होटल​

भारत में ताज महल होटल, ओबेरॉय, रेडिसन, ली मेरिडियन जैसे होटल काफी मशहूर हैं। इन्‍हें वन स्‍टार से 7 स्‍टार की कैटेगरी में बांटा जाता है।

Credit: Social-Media

​अब मोटल समझें​

ये शब्‍द मोटर और होटल से मिलकर बना है। से हाईवे पर मौजूद होते हैं और लंबा सफर करने वालों के लिए होता है जो यहां विश्राम कर सकते हैं। ये बहुत बड़े नहीं होते और न ही यहां किचन होता है। कमरे के पास ही यहां पार्किंग होती है।

Credit: Social-Media

​ज्‍यादातर विदेशों में​

मोटल की संख्‍या ज्‍यादातर विदेशों में होती है। जो कि कम खर्च में आराम की सुविधा मुहैया कराता है और न ही इन्‍हें बनाने में ज्‍यादा खर्च आता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ताजमहल शब्द का अर्थ क्या है, बड़े-बड़े इतिहासकारों को भी नहीं होगा मालूम

ऐसी और स्टोरीज देखें