Jul 25, 2023
भारत इतना बड़ा देश है कि यहां पर होटलों की कमी नहीं है।
Credit: Social-Media
आपने कभी न कभी होटल में स्टे और खाना तो खाया ही होगा।
Credit: Social-Media
जैसे एक जगह होटल है वैसे ही मोटल भी एक जगह है।
Credit: Social-Media
क्या आप होटल और मोटल में अंतर जानते हैं ?
Credit: Social-Media
होटल और मोटल आखिरी दोनों में क्या अंतर है इसका जवाब हम देते हैं आपको।
Credit: Social-Media
होटल लोगों के रुकने के लिए होता है। जिसमें काफी खर्च आता है और यहां काफी कमरे होते हैं। यहां एक बार काफी यात्री ठहर सकते हैं। पार्किंग, किचन, खाना समेत कई सुविधाएं आपको यहां मिलती हैं।
Credit: Social-Media
भारत में ताज महल होटल, ओबेरॉय, रेडिसन, ली मेरिडियन जैसे होटल काफी मशहूर हैं। इन्हें वन स्टार से 7 स्टार की कैटेगरी में बांटा जाता है।
Credit: Social-Media
ये शब्द मोटर और होटल से मिलकर बना है। से हाईवे पर मौजूद होते हैं और लंबा सफर करने वालों के लिए होता है जो यहां विश्राम कर सकते हैं। ये बहुत बड़े नहीं होते और न ही यहां किचन होता है। कमरे के पास ही यहां पार्किंग होती है।
Credit: Social-Media
मोटल की संख्या ज्यादातर विदेशों में होती है। जो कि कम खर्च में आराम की सुविधा मुहैया कराता है और न ही इन्हें बनाने में ज्यादा खर्च आता है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स