Jan 19, 2025

क्या कुत्तों को भी लगती है ठंड, सच्चाई जान चौंक जाएंगे

Kishan Gupta

जनवरी का महीना चल रहा है और इसी के साथ कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है।

Credit: Meta-AI

इस ठंड से इंसानों की तरह ही जानवर भी परेशान है।

Credit: Meta-AI

ठंड से बचने के लिए कई बार जानवर किसी कार या पाइप के अंदर चले जाते हैं।

Credit: Meta-AI

कुत्तों की बात की जाए तो उनके शरीर में काफी गर्मी होती है।

Credit: Meta-AI

लेकिन कभी सोचा कि कुत्तों को कब ठंड लगती होगी? आइए जानते हैं..

Credit: Meta-AI

दरअसल, गली में रहने वाले आवारा कुत्तों को 7°C के नीचे ठंड लगने लगती है।

Credit: Meta-AI

जबकि मोटे कोट वाले कुत्तों को -5°C के नीचे तापमान जाने पर ठंड महसूस होने लगता है।

Credit: Meta-AI

अधिक ठंड लगने पर कुत्तों को हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान सामान्य से कम होना) हो सकता है।

Credit: Meta-AI

ऐसे में उन्हें हृदय और रक्त प्रवाह, श्वास, और प्रतिरक्षा प्रणाली में समस्याएं हो सकती हैं।

Credit: Meta-AI

Thanks For Reading!

Next: सिकंदर के नाना भी 91 नहीं ढूंढ पाएंगे, क्या आपमें है खोजने का दम