Nov 15, 2024
ये तो हम सब जानते हैं सांप का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। लिहाजा, ज्यादातर लोग सांपों से दूरी बनाकर ही रखते हैं।
Credit: social-media
सांप हमेशा जमीन पर रेंगता है, लिहाजा इसे लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठते रहते हैं।
Credit: social-media
आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या सांप के पैर होते हैं?
Credit: social-media
लेकिन, आज हम आपको बता दें कि सांप के पैर बिल्कुल ही नहीं होते हैं।
Credit: social-media
यहां आपको बता दें कि पहले सांप के पैर हुआ करते थे। रिसर्च में इस बात का खुलासा किया गया है।
Credit: social-media
सांपों में पैरों की हड्डियां नहीं होती है। हालांकि, सांप के शरीर में रीढ़ की हड्डी जरूर होती है।
Credit: social-media
यहां आपको बता दें कि सांप का रेंगता हुआ शरीर होता है, जिसमें उसे पैरों की जरूरत नहीं होती है।
Credit: social-media
सांपों का विकास वेरानिडे परिवार की छिपकलियों से हुआ है।
Credit: social-media
रेंगने के कारण सांपों ने अपने पैर खोने शुरू कर दिए। यही कारण है कि अब सांपों के पैर नहीं होते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More