किशन गुप्ता
May 7, 2023
मोबाइल फोन तो आप सभी यूज करते होंगे लेकिन कभी आपने ये नोटिस किया कि इन चार्जर्स पर कुछ चिन्ह भी बने होते हैं।
Credit: iStock
अगर नोटिस भी किया होगा तो कभी ये जानने की कोशिश की कि आखिर इसका मतलब क्या होता है?
Credit: iStock
अगर आप भी इन बातों से अंजान तो आइए आज आपकी इस समस्या को भी दूर कर ही देते हैं।
Credit: iStock
ये एक तरह का सेफ्टी सिंबल है, जिसका मतलब होता है कि आपको कभी भी इससे करंट नहीं लगेगा।
Credit: iStock
चार्जर पर बने वी के सिंबल का मतलब पांच होता है, यह रोमन भाषा में लिखा हुआ है। इसका मतलब होता है कि यह पांच मानकों पर खरा उतरता है।
Credit: iStock
इसका मतलब होता है कि इसे पर्सनल यूज के लिए बनाया गया है। इसे हाई वोल्टेज वाली जगहों पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Credit: iStock
चार्जर पर बने क्रॉस डस्टबिन के सिंबल का मतलब होता है कि इसे खराब होने पर डस्टबिन में ना फेंके। इसे दोबारा से रिसाइकिल कर काम करने योग्य बनाया जा सकता है।
Credit: iStock
आठ जैसा दिखने वाले यह सिंबल एक सर्टिफिकेशन मार्क होता है, जिसका मतलब होता है कि ये असली चार्जर है, जिसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है।
Credit: iStock
क्या कभी सोचा था आपने कि एक छोटे से चार्जर पर बने निशान इतना कुछ बयां करते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स