Apr 03, 2025
ये तो हम सब जानते हैं दुनिया में हजारों भाषाएं बोली जाती हैं। सभी भाषाओं में लाखों- करोड़ों शब्दों मौजूद हैं।
Credit: social media
आम बोलचाल में भी हमलोग रोजाना कई भाषाओं के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social media
इनमें कुछ शब्द तो ऐसे हैं, जिनका सभी भाषाओं में जस का तस इस्तेमाल होता है।
Credit: social media
वहीं, कुछ शब्द ऐसे हैं, जिनके ओरिजिन के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है।
Credit: social media
आज हम आपको एक ऐसे ही मजेदार शब्द के बारे में बताएंगे।
Credit: social media
अमरूद का तो हम सब इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social media
कई लोग समझते हैं कि अमरूद हिन्दी भाषा का शब्द है।
Credit: social media
लेकिन, अमरूद हिन्दी नहीं फारसी भाषा का शब्द है। आज हम बताएंगे अमरूद को हिन्दी में क्या कहते हैं?
Credit: social media
अमरूद को हिन्दी में सफरी या लताम कहते हैं। इसके अलावा कई जगहों पर इसे जामफल भी कहते हैं।
Credit: social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स