Oct 21, 2023
ये तो हम सब जानते हैं जब तक खाने में मसाले ना हो तब तक स्वाद नहीं आता। कई लोग तो मासलों के इतने शौकीन होते हैं कि उन्हें दबाकर खाते हैं। लेकिन, बहुत कम लोग जानते होंगे कि मसालों का राजा कौन है?
Credit: social-media
हर घर में तरह-तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे खाना स्वादिष्ट बनता है।
Credit: social-media
मसालों में भी सबकी अपनी-अपनी पसंद है।
Credit: social-media
किसी को तीखा खाना अच्छा लगता है, तो किसी को फीका यानी कम मसाले का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, एक ऐसा मसाला भी है, जिसे मसालों का राजा कहा जाता है।
Credit: social-media
उस मसाले के बारे में सब जानते हैं और हर घर में इस्तेमाल होता है।
Credit: social-media
क्या आप मसालों के राजा का नाम जानते हैं?
Credit: social-media
अगर नहीं जानते हैं, तो आज इसका जवाब जान लीजिए।
Credit: social-media
मसालों का राजा काली मिर्च को कहा जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More