इंडिया गेट से कितना दूर है लाल किला, सुना लिया तो चौंक ही जाएंगे

Ikramuddin

Dec 11, 2024

जिंदगी में कुछ चीजें हम कई बार देखते हैं और सुनते भी हैं।

Credit: Twitter/Meta-AI

ये धर्म चीन में मान्य नहीं

मगर कभी उनसे जुड़े सवालों के जवाब दिमाग में नहीं आते हैं।

Credit: Twitter/Meta-AI

ये रहा जवाब

ऐसा ही एक सवाल इंडिया गेट और लाल किले से जुड़ा हुआ है।

Credit: Twitter/Meta-AI

कभी सोचा है कि इंडिया गेट और लालकिले के बीच दूरी कितनी होगी।

Credit: Twitter/Meta-AI

यकीनन आपके दिमाग में ये सवाल शायद ही कभी आया होगा।

Credit: Twitter/Meta-AI

मगर आज इसका सही जवाब आपको चौंका ही देगा।

Credit: Twitter/Meta-AI

चौंकेंगे इंडिया गेट और लालकिले के बीच पैदल दूरी महज 5.5KM है।

Credit: Twitter/Meta-AI

अगर वाहन से जाते हैं तो ये दूरी 7.7KM के करीब बैठती है।

Credit: Twitter/Meta-AI

स्पष्ट कर दें कि ये जानकारी गूगल मैप और अन्य सोर्स से ली गई है।

Credit: Twitter/Meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नैना में कहां छिपी बैठी है मैना, क्या आपमें है ढूंढने का दम

ऐसी और स्टोरीज देखें