By: किशन गुप्ता

इन देशों में नहीं है एक भी एयरपोर्ट, इस तरह होती है हवाई जहाजों की लैंडिंग​

Apr 11, 2023

​आसानी से मिल जाते हैं एयरपोर्ट​

दुनिया के लगभग सभी देशों में आपको एयरपोर्ट आसानी से मिल जाते हैं। यहां तक उनके फेमस शहरों में भी...

Credit: Timesnow Hindi

​एयरपोर्ट की सुविधा से वंचित देश​

इसके विपरीत, विश्व में काफी सारे ऐसे भी देश हैं, जो आज भी हवाई जहाज के सुविधा वंचित है।

Credit: Timesnow Hindi

​फ्लाइट के लिए दूसरे देश जाना पड़ता है​

ऐसे में इन देशों के लोग हवाई यात्रा करने के लिए आसपास के देशों में फ्लाइट पकड़ते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

​यूरोप​

आप जानकर हैरान होंगे कि इस लिस्ट में यूरोप सबसे पहले नंबर पर है। इस देश में एक एयरपोर्ट नहीं है।

Credit: Timesnow Hindi

​फ्रांस​

अपने टूरिज्म के लिए फेमस फ्रांस भी इस लिस्ट का हिस्सा है।

Credit: Timesnow Hindi

​इटली​

सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन इस लिस्ट में इटली भी शामिल है।

Credit: Timesnow Hindi

​वेटिकन सिटी​

वेटिकन सिटी का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा, इस लिस्ट भी ये देश भी शामिल है।

Credit: Timesnow Hindi

​सैन मरीनो​

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सैन मरीनो है, जो टूरिज्म के लिए काफी प्रसिद्ध है।

Credit: Timesnow Hindi

​इन देशों में भी नहीं है एयरपोर्ट​

इन देशों की लिस्ट में मोनाको, लिकटेंस्टाइन व एंडोरा भी शामिल हैं। ये तीनों देश घूमने के लिहाज से काफी अच्छे माने जाते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिसने 20 सेकंड में sun ढूंढ लिया, वो कहलाएगा बब्बर शेर, आप में है दम

ऐसी और स्टोरीज देखें