Mar 10, 2023

दिन-रात Twitter देखते हैं, Logo में दिखने वाली चिड़िया का नाम जानते हैं?

Kaushlendra Pathak

सोशल मीडिया का लोग जमकर करते हैं इस्तेमाल

आज कल लोग सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल करते हैं। खासकर, कुछ प्लेटफॉर्म पर तो लोग दिन-रात 'चक्कर' लगाते रहते हैं। इनमें ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

Credit: Socila-Media

हर कोई कर रहा ट्विटर का इस्तेमाल

ट्विटर का इस्तेमाल तो आम पब्लिक से लेकर सेलिब्रिटी, बड़े-बड़े नेता तक जमकर इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Socila-Media

ट्विटर के लोगो पर दिखने वाली चिड़िया का नाम

लेकिन, कभी सोचा है ट्विटर के लोगो पर जो चिड़िया दिखती है उसका नाम क्या है?

Credit: Socila-Media

कुछ लोगों को इसके बारे में जानकार हो...

हो सकता है कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी हो, जबकि कईयों ने गौर भी नहीं किया होगा?

Credit: Socila-Media

आज जान लें चिड़िया का नाम...

अगर आप भी नहीं जानते हैं इस चिड़िया का नाम तो आज जरूर जान लें।

Credit: Socila-Media

लैरी बर्ड

क्यूट सी नीले रंग की दिखने वाली चिड़िया का नाम लैरी बर्ड है।

Credit: Socila-Media

बास्केबॉल प्लेयर के नाम पर है चिड़िया का नाम

ट्विटर के को फाउंडर बिज स्टोन ने इस चिड़िया का नाम फेमस बास्केटबॉल प्लेयर लैरी बर्ड के नाम पर रखा है।

Credit: Socila-Media

बिज लैरी के फैन थे...

बिज लैरी के जबरा फैन थे। लिहाजा, उन्होंने ट्विटर लोगो की चिड़िया का नाम लैरी बर्ड रख दिया।

Credit: Socila-Media

अब तो जान गए चिड़िया का नाम

तो आज के बाद जब कभी कोई इस चिड़िया का नाम पूछे तो जरूर बता दीजिएगा।

Credit: Socila-Media

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का सबसे शांत कमरा, जहां दिल की धड़कन तक सुन लेंगे आप