Mar 10, 2023
आज कल लोग सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल करते हैं। खासकर, कुछ प्लेटफॉर्म पर तो लोग दिन-रात 'चक्कर' लगाते रहते हैं। इनमें ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
Credit: Socila-Media
ट्विटर का इस्तेमाल तो आम पब्लिक से लेकर सेलिब्रिटी, बड़े-बड़े नेता तक जमकर इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Socila-Media
लेकिन, कभी सोचा है ट्विटर के लोगो पर जो चिड़िया दिखती है उसका नाम क्या है?
Credit: Socila-Media
हो सकता है कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी हो, जबकि कईयों ने गौर भी नहीं किया होगा?
Credit: Socila-Media
अगर आप भी नहीं जानते हैं इस चिड़िया का नाम तो आज जरूर जान लें।
Credit: Socila-Media
क्यूट सी नीले रंग की दिखने वाली चिड़िया का नाम लैरी बर्ड है।
Credit: Socila-Media
ट्विटर के को फाउंडर बिज स्टोन ने इस चिड़िया का नाम फेमस बास्केटबॉल प्लेयर लैरी बर्ड के नाम पर रखा है।
Credit: Socila-Media
बिज लैरी के जबरा फैन थे। लिहाजा, उन्होंने ट्विटर लोगो की चिड़िया का नाम लैरी बर्ड रख दिया।
Credit: Socila-Media
तो आज के बाद जब कभी कोई इस चिड़िया का नाम पूछे तो जरूर बता दीजिएगा।
Credit: Socila-Media
Thanks For Reading!
Find out More