Apr 02, 2025
दुनिया के अमीर इंसानों में से एक और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं।
Credit: social media
अगामी 26 जून को जेफ अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज से इटली के वेनिस शहर में शादी करेंगे।
Credit: social media
ऐसा कहा जा रहा है कि इस शादी में करीब पांच हजार करोड़ का खर्च आएगा।
Credit: social media
लेकिन, क्या आप जानते हैं जिस सुपरयॉट में अमेजन के मालिक शादी करेंगे उसका नाम क्या है?
Credit: social media
इस सुपरयॉट का नाम कोरू है, जिसे डाइक्स्ट्रा नेवल आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है।
Credit: social media
इसकी लंबाई 125.8 मीटर है और दिखने में यह बेहद खूबसूरत है।
Credit: social media
इस बोट में दो ताकतवर MTU डीजल इंजन लगे हुए हैं।
Credit: social media
इसका कुल वजन 3493 ग्रॉस टन है।
Credit: social media
यह यॉट दुनिया की सबसे बड़ी यॉट है और इसे नीदरलैंड में बनाया गया है।
Credit: social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स