​मूंगफलियों की रानी है भारत की ये जगह, नाम सुन चौंक जाएंगे​

Shaswat Gupta

Sep 7, 2024

​भारत में तरह के ड्राई फ्रूट्स और अनाज का उत्‍पादन होता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​फेमस उत्‍पादों को लेकर भारत की हर जगह किसी न‍िकनेम से मशहूर है।​

Credit: Social-Media/Istock

​इसी कड़ी में एक ऐसी जगह फेमस है जो कि मूंगफली की रानी कहलाती है।​

Credit: Social-Media/Istock

​ये जगह जिस प्रदेश में है वहां से दुनिया का 40 फीसदी मूंगफली उत्‍पादन होता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​इस स्‍थान की 20 लाख हेक्टेयर जमीन पर लाखों टन मूंगफली का सालाना उत्पादन होता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​यही नहीं भारत की इस अनोखी जगह की मूंगफलियों की विदेशों में भी डिमांड होती है।​

Credit: Social-Media/Istock

​यहां की मूंगफली थाईलैंड, फिलिपींस, मलेशिया, वियतनाम और इंडोनेशिया भेजी जाती है।​

Credit: Social-Media/Istock

​हम बात कर रहे हैं- जूनागढ़, राजकोट, अमरेली आदि जगहों की जहां बंपर पैदावार होती है।​

Credit: Social-Media/Istock

​गुजरात के बाद मूंगफली उत्‍पादन में MP, UP, तमिलनाडु जैसे कई राज्‍य भी अव्‍वल हैं।​

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​76 की भीड़ में छिपा है 77, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा​

ऐसी और स्टोरीज देखें