Feb 8, 2024
हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। लेकिन, कभी सोचा है ये चॉकलेट शब्द कहां से आया है और इसका उदय कैसे हुआ? अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं तो इस चॉकलेट डे इसके बारे में जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
दुनिया में चॉकलेट की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में चॉकलेट को लेकर काफी क्रेज रहता है।
Credit: social-media
लेकिन, अगर किसी से पूछ लीजिए कि दुनिया की पहली चॉकलेट कौन सी है, तो शायद ही इसका जवाब कोई दे पाए।
Credit: social-media
अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो इस चॉकलेट डे पर जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
रिपोर्ट के अनुसार, चॉकलेट का इतिहास प्राचीन मेसोअमेरिका में मिलता है। जिसे अब मेक्सिको के नाम से जाना जाता है।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि कोको के पौधे सबसे पहले यहीं मिले थे।
Credit: social-media
इसका इतिहास करीब चार हजार साल पुराना है। सबसे पहले कोको को चॉकलेट का रूप ओल्मेक्स सभ्यता के लोगों ने दिया था।
Credit: social-media
ओल्मेक, लैटिन अमेरिका की सबसे शुरुआती सभ्यताओं में शुमार है।
Credit: social-media
यहां आपको बता दें कि इस समुदाय के लोगों ने चॉकलेट का इस्तेमाल दवा के रूप में किया था।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More