Mar 31, 2025
गर्मी आते ही AC की डिमांड बढ़ जाती है। आज कल हर कोई गर्मी में AC का आनंद लेना चाहता है।
Credit: social media
बाजार में कई तरह के AC विंडो, पोर्टबल, स्प्लिट मौजूद हैं।
Credit: social media
इनमें तकरीबन ज्यादातर AC का रंग सफेद ही होता है।
Credit: social media
लेकिन, क्या आपने सोचा है कि आखिर AC का रंग सफेद ही क्यों होता है?
Credit: social media
दरअसल, सफेद रंग सूर्य की रोशनी को कम अवशोषित करते हैं, जिससे अंदर के कंप्रेसर सुरक्षित रहते हैं।
Credit: social media
इसके अलावा वाइट कलर सनलाइट या हीट को रिफ्लेक्ट करता है। ऐसे में हीट का अब्जॉर्प्शन कम होता है और एसी यूनिट कम गर्म होता है।
Credit: social media
अगर एसी यूनिट को डार्क कलर का कर दिया जाए तो ये ज्यादा हीट अब्जॉर्ब करेंगे और इनमें दिक्कत पैदा होने का खतरा बढ़ जाती है।
Credit: social media
इतना ही नहीं अगर यूनिट छांव में रहते हैं तो इन्हें कूलिंग के लिए कम मेहनत करनी पड़ती है और इससे बेहतर कूलिंग और बिजली बिल बचने जैसे कई फायदे होते हैं।
Credit: social media
यहीं कारण AC का ज्यादातर रंग सफेद ही होता है।
Credit: social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स