Apr 1, 2024
भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के टॉप-5 रेलवे नेटवर्क में की जाती है। इतना बड़े नेटवर्क को मैनेज करने के लिए रेलवे कई नंबर और बोर्ड की मदद लेता है।
Credit: Social-Media/Istock
ट्रेन से सफर करते हुए आपने भी इन सफेद पत्थरों पर लिखे नंबरों को देखा होगा, लेकिन क्या आपको मालूम है कि रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थरों पर ये नंबर क्यों लिखे होते हैं ?
Credit: Social-Media/Istock
रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थरों पर लिखे नंबरों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। ये जवाब आपको इससे पहले कहीं नहीं सुनने को मिला होगा।
Credit: Social-Media/Istock
रेलवे ट्रैक के किनारे लगे इन सफेद पत्थरों को माइलस्टोन कहते हैं। दरअसल, जब सफर के दौरान यात्री का कोई सामान खिड़की से नीचे गिर जाता है तो वो आने वाले माइलस्टोन को देखकर उसका नंबर नोट कर सकता है। इसके बाद RPF को ट्रेन नंबर, रूट और माइलस्टोन का नंबर बता सकता है, ताकि RPF को मदद मिले।
Credit: Social-Media/Istock
माइलस्टोन पर लिखे नंबर से ड्राइवर को भी मदद मिलती है। अगर ट्रैक पर ड्राइवर को दिक्कत लगती है तो वो नजदीकी स्टेशन का माइलस्टोन का नंबर दे सकता है। वहीं, अगर ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा हो तो ड्राइवर को उस जगह की लिस्ट दे दी जाती है ताकि वो उस जगह स्पीड कम रखे।
Credit: Social-Media/Istock
हालांकि वर्तमान समय में माइलस्टोन (पत्थर) की जगह मास्ट ने ले ली है। इलेक्ट्रिफिकेशन के तहत रेलवे ट्रैक पर बिजली के खम्भे यानी मास्ट लगे थे, इन्हीं पर नंबर लिखने के लिए नीले रंग की प्लेट लगाई गई। खंभे के फिक्स ऊंचाई पर ही ये लगाए जाते हैं ताकि विजिबल हों।
Credit: Social-Media/Istock
मास्ट पर पीले रंग से नंबर लिखे जाते हैं, इसकी वजह भी खास है। कहा जाता है कि, रेलवे ट्रैक पर ड्राइवर को घने कोहरे और धुंध में भी दूर से ही नंबर दिख जाए इसके लिए पीले रंग का प्रयोग किया जाता है।
Credit: Social-Media/Istock
मास्ट पर आपको दो नंबर दिखेंगे। जैसे अगर 236/16 लिखा है तो मतलब हुआ कि, ये पोल पहले स्टेशन से 236 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 16 नंबर का मतलब है कि ये मास्ट 236 से 237 किलोमीटर के बीच का 16वां मास्ट है।
Credit: Social-Media/Istock
रेलवे ट्रैक पर औसतन एक किलोमीटर के दायरे में 15 से 18 मास्ट लगाए जाते हैं। कई क्षेत्रों में मास्ट की संख्या 30 से 40 तक भी हो सकती है।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स