वजन उठाने के मामले में चींटी से भी मात खा जाता है हाथी, यकीन नहीं कर पाएंगे

Aditya Sahu

Feb 24, 2024

सूंड़ से उठाता है 300 किलोग्राम वजन

हाथी अपने सूंड़ से भी 300 किलोग्राम से ज्यादा वजन उठा लेता है।

Credit: Twitter

बंदरों की अंगूर पार्टी

फिर भी खा जाता है चींटी से मात

फिर भी हाथी वजन उठाने के मामले में चींटी से मात खा जाता है।

Credit: Twitter

चौंक गए न आप

यह बात जानकर आप यकीनन चौंक गए होंगे कि वजन उठाने के मामले में हाथी पिद्दू से चींटी से भी मात खा जाता है।

Credit: Twitter

क्या है पूरी सच्चाई

तो चलिए हम आपको इस बात की पूरी सच्चाई बताते हैं।

Credit: Twitter

50 गुना ज्यादा वजन उठाता है चींटी

बता दें कि चींटी अपने शरीर से 50 गुना ज्यादा वजन उठा सकता है।

Credit: Twitter

हाथी से बेहद आगे

इस मामले में चींटी हाथी से बेहद ही ज्यादा आगे है।

Credit: Twitter

अपने बराबर वजन भी नहीं उठा सकता हाथी

दूसरी तरफ हाथी अपने बराबर का वजन भी नहीं उठा सकता है।

Credit: Twitter

जबड़े से वजन उठाती है चींटी

बता दें कि चींटी वजन उठाने के लिए अपने जबड़े का इस्तेमाल करती है।

Credit: Twitter

बेहद ताकतवर होते हैं जबड़े

चीटियों के जबड़े बेहद ही ताकतवर होते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भविष्य में Delhi Metro में खुलेआम रोमांस करेंगे कपल्स, AI की अनोखी तस्वीर

ऐसी और स्टोरीज देखें