Jan 19, 2025
राक्षस के नाम पर हैं देश के ये 5 शहर, चौंका देगा एक-एक नाम
Ikramuddinभारत में जितने शहरों के नाम हैं सभी का कुछ ना कुछ मतलब है।
जैसे शहरों के नाम देवी-देवताओं के नाम पर भी रखे गए हैं।
कुछ शहरों के नाम फकीरों, राजा-महाराजाओं के नाम पर भी रखे हैं।
मगर चौंकेंगे देश में कुछ शहरों के नाम राक्षसों के नाम पर भी हैं।
जैसे कर्नाटक के मैसूर शहर का नाम महिषासुर राक्षस के नाम से जुड़ा है।
कहते हैं बिहार में गया का नाम गयासुर नाम के राक्षस पर रखा गया।
तमिलनाडु का तिरुचिरापल्ली थिरिसरन नामक राक्षस पर पड़ा है।
हरियाणा के पलवल शहर का नाम पलंबासुर राक्षस के नाम पर पड़ा।
इसी तरह पंजाब के जालंधर का नाम जलंधर राक्षस की वजह से पड़ा। (सभी प्रतिकात्मक तस्वीरें)
Thanks For Reading!
Next: पक्षी पेशाब कैसे करते होंगे, जवाब दिमाग हिला देगा
Find out More