Jun 14, 2023
अगर कोई आपसे कहे कि यहां पटरियों पर ना चलकर बल्कि हवा में उल्टी लटककर चलती है ट्रेन तो आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन जर्मनी में ऐसी ही हैंगिंग ट्रेन (Hanging Train) है जो Wuppertal में चलती है
Credit: Twitter
इस उल्टी ट्रेन को हैंगिंग ट्रेन कहा जाता है और ये हैंगिंग ट्रेन जर्मनी (Hanging Train in Germany ) में चलती हैं
Credit: Twitter
ये ट्रेन पटरी के ऊपर नहीं, बल्कि उल्टी लटकती हुई अपना सफर तय करती हैं और इस ट्रेन का सफर बाकी ट्रेन से काफी अलग होता है
Credit: Twitter
उल्टी चलने वाली यह हैंगिंग ट्रेन जर्मनी के वुप्पर्टल (Wuppertal in Germany) में चलती है
Credit: Twitter
13.3 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह ट्रेन 20 स्टेशनों पर रूकती है
Credit: Twitter
Hanging Train में सफर कर पूरे शहर का नजारा बहुत खूबसूरत लगता है
Credit: Twitter
जैसा कि ट्रेन का नाम है Hanging Train तो लोगों को लगता होगा कि इस ट्रेन में लोग उल्टा लटककर सफर करते हैं, मगर ऐसा नहीं है
Credit: Twitter
Wuppertal in Germany को दुनिया की सबसे पुरानी मोनो रेल भी कहा जाता है
Credit: Twitter
रोजाना इसमें हजारों लोग सफर करते हैं और इसमें सफर करना बेहद ही रोमांचकारी माना जाता है
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More