Dec 17, 2022
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) का रिश्ता काफी विवादों में रह चुका है।
Credit: Instagram/-hasinjahanofficial
हसीन जहां ने मोहम्मदर शमी पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों का रिश्ता टूट चुका है।
Credit: Instagram/-hasinjahanofficial
हसीन जहां आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों से वह अपने फैंस पर कहर ढाती हैं।
Credit: Instagram/-hasinjahanofficial
हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीरों के जरिए सुर्खियों के बनी रहती हैं।
Credit: Instagram/-hasinjahanofficial
हसीन जहां (Hasin Jahan) IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर रह चुकी हैं। वह प्रोफेशनल मॉडल थीं।
Credit: Instagram/-hasinjahanofficial
हसीन जहां अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं। अपने फिटनेस की ही वजह से उन्होंने खुद को इतना ग्लैमरस बनाया हुआ है।
Credit: Instagram/-hasinjahanofficial
हसीन जहां से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 7 अप्रैल 2014 को शादी की थी।
Credit: Instagram/-hasinjahanofficial
साल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर रेप, मारपीट, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोप लगाए थे और मामला दर्ज करवाया था।
Credit: Instagram/-hasinjahanofficial
मोहम्मद शमी को शुरुआत में नहीं पता था कि हसीन जहां की यह दूसरी शादी है। इस बात की शिकायत शमी ने कराई थी।
Credit: Instagram/-hasinjahanofficial
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी है। शमी 17 जुलाई 2015 को एक बेटी के पिता बने थे।
Credit: Instagram/-hasinjahanofficial
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स