Dec 30, 2022

PM मोदी की तरह इस मुस्लिम लड़के को बेटा मानती थी हीराबेन

Kaushlendra Pathak

मुस्लिम लड़के को बेटे की तरह पाला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन अब हमारे बीच नहीं रहीं। 100 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से देश में शोक की लहर है और लोग अपने-अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हीराबेन अपने नेक काम के लिए लोगों को हमेशा याद रहेंगी। हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने उनकी जीवन की कहानियां और एक मुस्लिम लड़के का परिवार का सदस्य बनने का जिक्र किया था। तो आइए, जानते हैं कौन है ये मुस्लिम लड़का जिसे हीराबेन अपने बच्चों की तरह प्यार करती थीं?

Credit: Social-Media

दूसरों की खुशी में अपनी खुशी

पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिखा था कि मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहती थी। घर में जगह भले ही कम हो लेकिन दिल उनका काफी बड़ा था।

Credit: Social-Media

मुस्लिम परिवार से पिता की थी दोस्ती

पीएम मोदी के घर से थोड़ी दूर एक गांव में मुस्लिम परिवार रहता था, जो उनके पिता जी के करीबी दोस्त थे।

Credit: Social-Media

अब्बास को घर ले आए पीएम मोदी के पिता

दोस्त की मौत के बाद पीएम मोदी के पिता ने उनके बेटे अब्बास को अपने घर ले आए।

Credit: Social-Media

अब्बास को बेटे की तरह किया प्यार

अब्बास ना केवल मोदी परिवार का हिस्सा बना, बल्कि हीराबेन ने उनकी देखरेख भी की।

Credit: Social-Media

पीएम मोदी के घर में पले-बढ़े अब्बास

अब्बास पीएम मोदी के घर में ही रहकर बढ़ा। हीराबेन अपने सभी बच्चों की तरह अब्बास का देखभाल करती थी।

Credit: Social-Media

ईद पर खास पकवान बनता था

ईद पर अब्बास के लिए हीराबेन खास पकवान बनाती थी।

Credit: Social-Media

त्योहार पर कई बच्चे आते थे घर

आस-पास के कई बच्चे भी त्योहार पर पीएम मोदी के घर पहुंचते थे।

Credit: Social-Media

सांधु-संत का काफी सम्मान करती थीं हीराबेन

कोई साधु-संत आते थे तो हीराबेन उन्हें घर बुलाकर भोजन अवश्य कराती थीं। जब वो जाने लगते, तो वो अपने लिए नहीं बल्कि सभी बच्चों के लिए आशीर्वाद मांगती थीं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: 6 बच्चों की मां थीं हीरा बेन,जानें पीएम मोदी सहित परिवार में कौन-कौन

Find out More