Jun 26, 2023

Airplane पर बिजली क्यों नहीं गिरती?

प्रांजुल श्रीवास्तव

बिजली का क्यों नहीं होता असर

आपने आकाशीय बिजली के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन क्या कभी सोचा है कि इसका असर आसमान में उड़ते प्लेन पर क्यों नहीं होता?

Credit: Social-Media

छिपा है रोचक तथ्य

यहां हम आपको बताएंगे कि आसमान में उड़ते एयरोप्लेन मौसम खराब होने के बाद भी आकाशीय बिजली से कैसे बच जाते हैं।

Credit: Social-Media

नियमित रूप से गिरती है बिजली

प्लेन पर बिजली गिरती है, लेकिन इसका असर यात्रियों पर न के बराबर होता है। दरअसल, इन्हें आकाशीय बिजली झेलने के लिए डिजाइन किया जाता है।

Credit: Social-Media

मिश्रित धातु से बनी होती है बाहरी सतह

विमानों की बाहरी सतर मिश्रित धातु से बनी होती है, जो आकाशीय बिजली से इसकी रक्षा करती है। अगर बिजली गिरती थी है, तो इससे टकराकर वह बाहर निकल जाती है।

Credit: Social-Media

​1967 के बाद नहीं हुई कोई घटना ​

विमान पर आकाशीय बिजली गिरने की 1967 के बाद से कोई घटना सामने नहीं आई है। जबकि, हर 3000 घंटे में एक बार विमान पर बिजली हिट करती है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया का अनोखा जानवर, जिसमें मादा नहीं नर करता है गर्भधारण