फाइटर प्लेन के पायलट हवा में उड़ान के दौरान कैसे करते हैं टॉयलेट, जानना जरूरी

Aditya Sahu

Jun 2, 2024

तबाही मचाता है फाइटर प्लेन

फाइटर प्लेन दुश्मनों के इलाके में तबाही मचाता है।

Credit: Twitter

इसमें होती है सिंगल सीट

फाइटर प्लेन में सिंगल सीट होती है, जिसमें सिर्फ पायलट बैठ सकता है।

Credit: Twitter

नहीं होती टॉयलेट की जगह

आपको बता दें कि फाइटर प्लेन में टॉयलेट की जगह नहीं होती है।

Credit: Twitter

जब लगती है पायलट को टॉयलेट

क्या आपके दिमाग में कभी आया है कि जब पायलट को टॉयलेट लगती है तो वह कहां जाता है।

Credit: Twitter

पिडल पैक

दरअसल, पायलट के पास कई सारे पिडल पैक होते हैं।

Credit: Twitter

पैक में होते हैं अब्सॉर्वेंट बीड्स

इन पिडल पैक में अब्सॉर्वेंट बीड्स होते हैं।

Credit: Twitter

डिटर्जेंट पाउडर के जैसे

ये अब्सॉर्वेंट बीड्स डिटर्जेंट पाइडर के जैसे होते हैं।

Credit: Twitter

पायलट के अंडरवियर में होते हैं लगे

दरअसल, पायलट के अंडर वियर में ये पैक लगे होते हैं।

Credit: Twitter

जेल बन जाता है यूरिन

जैसे ही पायलट टॉयलेट करते हैं उनका यूरिन जेल में बदल जाता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तस्वीर में छिपकर बैठा है 2129, ढूंढने वाला कहलाएगा बब्बर शेर

ऐसी और स्टोरीज देखें