ढक्‍कन खुलने के कितने दिन बाद एक्‍सपायर होती है शराब, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Dec 31, 2024

शराब को लेकर दावा किया जाता है कि, 'जितनी पुरानी शराब उतना बेहतर स्‍वाद।'

Credit: Social-Media/Istock

यहां पाएं फ्री शराब

मगर क्‍या आपको पता भी है कि, ढक्‍कन खोलने के कितनी देर बाद ये एक्‍सपायर होती है।

Credit: Social-Media/Istock

आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे जो सुनकर आप चौंक जाएंगे।

Credit: Social-Media/Istock

दरअसल, बीयर 6 महीने में एक्सपायर होती है, अत: इसे 48 घंटों से ज्‍यादा खुला नहीं रख सकते।

Credit: Social-Media/Istock

24 घंटे में ही बीयर की फिज खत्म हो जाती है, जिससे ये बेस्‍वाद हो जाती है।

Credit: Social-Media/Istock

व्हिस्की हार्ड ड्रिंक है जो समय के साथ पुरानी नहीं होती। सील खुलते ही केवल टेस्‍ट बदलता है।

Credit: Social-Media/Istock

रम को खोलने के बाद दोबारा अच्‍छे से पैक कर छह महीने तक रखा जा सकता है।

Credit: Social-Media/Istock

वाइन की सीमित शेल्फ लाइफ होती है। केवल ऑक्सीकरण ही वाइन का स्वाद बदल सकता है।

Credit: Social-Media/Istock

वाइन तीन से पांच दिन तक ठीक रहती है, बासी होते ही ये गंध देने लगती है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घातक के बीच गुम हो गया घायल, सनी पाजी भी नहीं ढूंढ पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें