Oct 11, 2023
सांपों की दुनिया भी काफी अजीब है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। सांपों की कई सच्चाई तो ऐसी है, जो बेहद चौंकाने वाली होती है। आज हम आपको सांपों की प्रजाति किंग कोबरा के बारे में ऐसे फैक्ट बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।
Credit: social-media
किंग कोबरा ज्यादातर भारत और एशिया के अन्य देशों में पाया जाता है।
Credit: social-media
इनकी लंबाई 10 से 13 फीट तक होती है और 20 से 25 सालों तक जिंदा रहते हैं।
Credit: social-media
अब सवाल ये है कि मादा किंग कोबरा एक बार में कितने अंडे देती है।
Credit: social-media
आपको बता दें कि मादा किंग कोबरा एक बार में 10 से 30 अंडे तक देती है।
Credit: social-media
जानकारी के मुताबिक, अप्रैल, जुलाई में अंडे निकलते हैं और 45 से 70 दिनों में फूटते हैं।
Credit: social-media
इसके बाद किंग कोबरा का जन्म होता है।
Credit: social-media
अंडा देने से पहले मादा किंग कोबरा चौड़ा बेस बनाती है।
Credit: social-media
स्वर्ण के समान पीला दिखने वाले अंडों से नर सांप, जबकि लंबी धारीदार रेखाओं वाले अंडों से मादा कोबरा का जन्म होता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More