Oct 11, 2023

किंग कोबरा एक बार में कितने अंडे देता है, सुनकर दंग रह जाएंगे

Kaushlendra Pathak

सांपों की अनोखी दुनिया

सांपों की दुनिया भी काफी अजीब है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। सांपों की कई सच्चाई तो ऐसी है, जो बेहद चौंकाने वाली होती है। आज हम आपको सांपों की प्रजाति किंग कोबरा के बारे में ऐसे फैक्ट बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।

Credit: social-media

भारत और एशिया के अन्य देशों में पाया जाता है

किंग कोबरा ज्यादातर भारत और एशिया के अन्य देशों में पाया जाता है।

Credit: social-media

लंबाई 10 से 13 फीट

इनकी लंबाई 10 से 13 फीट तक होती है और 20 से 25 सालों तक जिंदा रहते हैं।

Credit: social-media

एक बार में कितने अंडे देती है मादा किंग कोबरा

अब सवाल ये है कि मादा किंग कोबरा एक बार में कितने अंडे देती है।

Credit: social-media

10 से 30 अंडे देती है।

आपको बता दें कि मादा किंग कोबरा एक बार में 10 से 30 अंडे तक देती है।

Credit: social-media

45 से 70 दिनों में फूटते हैं अंडे

जानकारी के मुताबिक, अप्रैल, जुलाई में अंडे निकलते हैं और 45 से 70 दिनों में फूटते हैं।

Credit: social-media

इस तरह होता है किंग कोबरा का जन्म

इसके बाद किंग कोबरा का जन्म होता है।

Credit: social-media

चौड़ा बेस बनाती है किंग कोबरा

अंडा देने से पहले मादा किंग कोबरा चौड़ा बेस बनाती है।

Credit: social-media

नर और मादा का खेल

स्‍वर्ण के समान पीला दिखने वाले अंडों से नर सांप, जबक‍ि लंबी धारीदार रेखाओं वाले अंडों से मादा कोबरा का जन्‍म होता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​गलती से वोट देना भूल गया कोई नागरिक, तुरंत जुर्माना लगाता है ये देश​