ट्रेन के ऊपर लगे तार में करंट कितने वोल्‍ट का होता है, सुनकर कांप जाएंगे

Shaswat Gupta

Dec 14, 2024

भारतीय रेलवे विश्‍व के बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है।

Credit: Social-Media/Istock

पिछले 10 सालों में रेलवे ने यात्रियों के हित में कई काम किए हैं।

Credit: Social-Media/Istock

क्‍या आपको पता है कि, रेलवे ट्रैक पर लगी हाईटेंशन लाइन के बारे में बताएंगे।

Credit: Social-Media/Istock

क्‍या आप जानते हैं ट्रेन के ऊपर लगे इस तार में करंट कितने वोल्‍ट का होता है ?

Credit: Social-Media/Istock

पहले तो बता दें, एचटी लाइन का काम ट्रेनों को बिजली प्रदान करने के लिए होता है।

Credit: Social-Media/Istock

पटरियों पर दौड़ने वाले तारों (OHE) में 25,000 वोल्ट (25kV) का करंट होता है।

Credit: Social-Media/Istock

घरों में आने वाली बिजली से ये करंट करीब 100 गुना ज़्यादा वोल्टेज का होता है।

Credit: Social-Media/Istock

पहले ग्रिड से पावर प्‍लांट को और फिर वहां से सब स्‍टेशनों तक बिजली आपूर्ति होती है।

Credit: Social-Media/Istock

सब स्‍टेशन से 132 KV की सप्‍लाई रेलवे को और फिर यहां से 25KV OHE को दिया जाता है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौआ की भीड़ में छिपा बैठा है कौवा, ढूंढ लिया तो कहलाएंगे बुद्धिमान

ऐसी और स्टोरीज देखें