फ्लाइट में कितनी शराब पी सकते हैं, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Jan 1, 2025

फ्लाइट में पैसेंजर्स को सफर के दौरान एयर होस्‍टेस शराब भी सर्व करती हैं।

Credit: Social-Media/istock

कई यात्रियों को जानकारी न होने के चलते वो इस सेवा से वंचित रह जाते हैं।

Credit: Social-Media/istock

वहीं, दूसरी ओर कुछ यात्री हवाई जहाज में शराब पीने के लिए उतावले भी हो जाते हैं।

Credit: Social-Media/istock

मगर क्‍या आपको मालूम है कि, फ्लाइट में कितनी शराब पी सकते हैं ?

Credit: Social-Media/istock

जी हां, आज हम आपको इस नियम के बारे में बताएंगे जिससे आपको शर्मिंदा न होना पड़े।

Credit: Social-Media/istock

दरअसल, फ्लाइट में यात्रियों को एक बार में एक ही Peg दिया जाता है।

Credit: Social-Media/istock

4 घंटे की यात्रा में दो और लंबे रूट में दूसरे Peg के 3 घंटे बाद तीसरा Peg मिलता है।

Credit: Social-Media/istock

शराब से जुड़ी नीतियां बनाने का पूरा अधिकार केवल और केवल एयरलाइंस के पास ही होता है।

Credit: Social-Media/istock

हालां‍कि, अपने अनुकूल एयरलाइंस इस नियम में बदलाव भी कर सकती है।

Credit: Social-Media/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हरियाणवी ताऊ ने भी मान ली हार, क्या आपको नजर आया B6

ऐसी और स्टोरीज देखें