सड़क पर लगे रिफलेक्‍टर में लाइट कहां से आती है, सुनकर चौंक जाएंगे

Shaswat Gupta

Dec 17, 2024

सफर

हाईवे से लेकर एक्‍सप्रेस-वे तक आपने सफर तो किया ही होगा। इस दौरान बहुत सी ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जिन्‍हें लगाने की वजह लोगों को नहीं पता चल पाती है।

Credit: Social-Media/Istock

रिफलेक्‍टर

आपने सड़क पर लगे रिफलेक्‍टर्स को देखा ही होगा जो रात में काफी चमकते रहते हैं। कुछ रिफलेक्‍टर्स जलते-बुझते भी दिखाई देते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

क्‍या कभी सोचा

क्‍या आपने रिफलेक्‍टर्स को देखने के बाद सोचा है कि इनमें लाइट कहां से आती है ? और इनमें कौन सा मैकेनिज्‍म यूज़ होता है ?

Credit: Social-Media/Istock

कई तरह के होते है

इन रिफ्लेक्टर्स को रोड स्टड कहते हैं जो कि, दो प्रकार के होते हैं- एक्टिव और पेसिव रिफलेक्टर्स।

Credit: Social-Media/Istock

एक्टिव रिफलेक्टर्स

एक्टिव रिफलेक्टर्स बिजली चालित होते हैं। इनमें LED के जरिए लाइट जलती है, रात होने पर ये खुद ही जलती हैं और दिन में बंद रहती हैं।

Credit: Social-Media/Istock

पेसिव रिफलेक्‍टर

पेसिव रिफलेक्टर्स रेडियम वाले रिफलेक्टर्स होते हैं। इनमें दोनों तरफ रेडियम की पट्टी होती है। अंधेरे में वाहनों की लाइट पड़ते ही ये चमकने लगते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

कहां से आती है बिजली

लाइट वाले रिफलेक्टर्स में सोलर पैनल व एक बैटरी लगी होती है। जो दिन में सौर ऊर्जा से चार्ज हो जाती है और रात में खुद ही जलती है। इनको तार की जरूरत नहीं होती।

Credit: Social-Media/Istock

रात में कैसे जलती है

रिफलेक्‍टर की लाइट्स ऑटोमेटिक होती हैं। ये लाइट में लगे एलडीआर और सेंसर द्वारा काम करती हैं।

Credit: Social-Media/Istock

प्रोसेस समझें

अंधेरा होते ही रिफलेक्‍टर की लाइट्स सेंसर के माध्‍यम से खुद ही जल जाती हैं। वहीं, दिन होने पर खुद ही बंद हो जाती हैं।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मेधावियों का राजा कहलाने वाला ही 70 ढूंढ़ पाएगा, दम है तो ढूंढ़ लें

ऐसी और स्टोरीज देखें