Feb 7, 2023
अक्सर हम दूर से देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि ट्रेन सवारी गाड़ी है या मालगाड़ी? लेकिन, अगर इस ट्रिक को समझ जाएंगे तो आसानी से पता चल जाएगा कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन है या मालगाड़ी का इंजन है।
Credit: Social-Media
ये तो हम सब जानते हैं कि भारत में ज्यादातर लोग रेल से सफर करते हैं। लेकिन, दूर से ट्रेन को देखकर ज्यादातर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि इंजन मालगाड़ी का है या सवारी गाड़ी का।
Credit: Social-Media
दरअसल, भारतीय रेल के इंजनों में कुछ अक्षर लिखे होते हैं। इनमें WAG, WAP, WDM, WAM जैसे अक्षर लिखे होते हैं।
Credit: Social-Media
इन्हीं नंबरों के आधार पर ट्रेन के बारे में जानकारी मिलती है। 'W' का मतलब रेलवे ट्रैक के गेज से है, जो पांच फीट का होता है। 'A' का अर्थ है पावर का स्रोत इलेक्ट्रिसिटी। वहीं 'D' का अर्थ है ट्रेन डीजल पर चलती है।
Credit: Social-Media
P का मतलब होता है यात्री ट्रेन, G का अर्थ है मालगाड़ी। M का अर्थ है मिश्रित उद्देश्यों के लिए और S का अर्थ है 'शंटिंग'। इन्हीं अक्षरों के आधार पर हम जान सकते हैं कि यह इंजन किस प्रकार की गाड़ी है।
Credit: Social-Media
वहीं, WAG का मतलब यह इंजन वाइड गेज ट्रैक पर चलता है और एक एसी मोटिव पावर इंजन है, जिसका इस्तेमाल मालगाड़ी को खींचने के लिए किया जाता है।
Credit: Social-Media
WAP का मतलब यह एसी की ताकत से चलता है और पैसेंजर ट्रेन को खींचता है।
Credit: Social-Media
जबकि WAM का मतलब यह एक एसी मोटिव पावर इंजन है, लेकिन मिश्रित है और यह यात्री और मालगाड़ी दोनों को खींचने के लिए किया जाता है।
Credit: Social-Media
WAS का मतलब है शंटिंग प्रयोजनों के लिए इनका उपयोग होता है।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More