Feb 7, 2023

केवल ट्रेन का इंजन देखकर मालूम हो जाएगा मालगाड़ी है या सवारी गाड़ी, जानें कैसे?

Kaushlendra Pathak

पैसेंजर ट्रेन का इंजन है या मालगाड़ी का इंजन...

अक्सर हम दूर से देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि ट्रेन सवारी गाड़ी है या मालगाड़ी? लेकिन, अगर इस ट्रिक को समझ जाएंगे तो आसानी से पता चल जाएगा कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन है या मालगाड़ी का इंजन है।

Credit: Social-Media

इंजन देखकर लोग हो जाते हैं कन्फ्यूज

ये तो हम सब जानते हैं कि भारत में ज्यादातर लोग रेल से सफर करते हैं। लेकिन, दूर से ट्रेन को देखकर ज्यादातर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि इंजन मालगाड़ी का है या सवारी गाड़ी का।

Credit: Social-Media

इंजनों पर कुछ अक्षर लिखे होते हैं...

दरअसल, भारतीय रेल के इंजनों में कुछ अक्षर लिखे होते हैं। इनमें WAG, WAP, WDM, WAM जैसे अक्षर लिखे होते हैं।

Credit: Social-Media

नंबरों के आधार पर मिलती है ट्रेन की जानकारी

इन्हीं नंबरों के आधार पर ट्रेन के बारे में जानकारी मिलती है। 'W' का मतलब रेलवे ट्रैक के गेज से है, जो पांच फीट का होता है। 'A' का अर्थ है पावर का स्रोत इलेक्ट्रिसिटी। वहीं 'D' का अर्थ है ट्रेन डीजल पर चलती है।

Credit: Social-Media

ये है मतलब...

P का मतलब होता है यात्री ट्रेन, G का अर्थ है मालगाड़ी। M का अर्थ है मिश्रित उद्देश्यों के लिए और S का अर्थ है 'शंटिंग'। इन्हीं अक्षरों के आधार पर हम जान सकते हैं कि यह इंजन किस प्रकार की गाड़ी है।

Credit: Social-Media

WAG का मतलब इंजन वाइड गेज ट्रैक पर चलता है...

वहीं, WAG का मतलब यह इंजन वाइड गेज ट्रैक पर चलता है और एक एसी मोटिव पावर इंजन है, जिसका इस्तेमाल मालगाड़ी को खींचने के लिए किया जाता है।

Credit: Social-Media

WAP का मतलब यह एसी की ताकत से चलता है

WAP का मतलब यह एसी की ताकत से चलता है और पैसेंजर ट्रेन को खींचता है।

Credit: Social-Media

WAM का मतलब एसी मोटिव पावर इंजन

जबकि WAM का मतलब यह एक एसी मोटिव पावर इंजन है, लेकिन मिश्रित है और यह यात्री और मालगाड़ी दोनों को खींचने के लिए किया जाता है।

Credit: Social-Media

WAS का मतलब शंटिंग प्रयोजनों के लिए

WAS का मतलब है शंटिंग प्रयोजनों के लिए इनका उपयोग होता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: यह डरावना जानवर है इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन, अनानास जैसा है शरीर