इधर चल रही थी IAS की ट्रेनिंग, उधर ट्रेनिंग सेंटर में ही प्यार कर बैठे ऑफिसर

Aditya Sahu

Oct 1, 2023

मसूरी में होती है IAS की ट्रेनिंग

मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी में IAS की ट्रेनिंग होती है।

Credit: Instagram

IND VS NED LIVE SCORE

हर साल पहुंचते हैं ढेर सारे अधिकारी

मसूरी के LBSNAA ट्रेनिंग सेंटर में हर साल UPSC परीक्षा पास करके अधिकारी ट्रेनिंग के लिए पहुंचते हैं।

Credit: Instagram

Amazon Today's Deals

ट्रेनिंग सेंटर में हुआ दो अधिकारियों को प्यार

ट्रेनिंग सेंटर में ही IAS अनमोल सागर और IFS कनिष्का सिंह को प्यार हुआ।

Credit: Instagram

दोनों ने 2018 में पास की UPSC

अनमोल सागर और कनिष्का सिंह दोनों ने साल 2018 में UPSC की परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

ट्रेनिंग के दौरान आए नजदीक

IAS की ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और प्यार में गिरफ्त हो गए।

Credit: Instagram

क्या थी दोनों की रैंक

जहांं अनमोल सागर की रैंक 414 थी, वहीं कनिष्का सिंह की रैंक 416 थी।

Credit: Instagram

जमकर परवान चढ़ा प्यार

IAS की ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों का प्यार जमकर परवान चढ़ा और दोनों एक-साथ दुनिया की सैर करने निकल जाते।

Credit: Instagram

प्यार के बाद की शादी

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जब दोनों ने ज्वॉइनिंग ली तो फिर उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर सबसे हिट जोड़ी

IAS अनमोल सागर और IFS कनिष्का सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे हिट कपल हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाल बहादुर को शास्त्री की उपाधि किसने दी थी, बेहद मजेदार है कहानी

ऐसी और स्टोरीज देखें