Oct 1, 2023
मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी में IAS की ट्रेनिंग होती है।
Credit: Instagram
मसूरी के LBSNAA ट्रेनिंग सेंटर में हर साल UPSC परीक्षा पास करके अधिकारी ट्रेनिंग के लिए पहुंचते हैं।
Credit: Instagram
ट्रेनिंग सेंटर में ही IAS अनमोल सागर और IFS कनिष्का सिंह को प्यार हुआ।
Credit: Instagram
अनमोल सागर और कनिष्का सिंह दोनों ने साल 2018 में UPSC की परीक्षा पास की।
Credit: Instagram
IAS की ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और प्यार में गिरफ्त हो गए।
Credit: Instagram
जहांं अनमोल सागर की रैंक 414 थी, वहीं कनिष्का सिंह की रैंक 416 थी।
Credit: Instagram
IAS की ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों का प्यार जमकर परवान चढ़ा और दोनों एक-साथ दुनिया की सैर करने निकल जाते।
Credit: Instagram
ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जब दोनों ने ज्वॉइनिंग ली तो फिर उन्होंने शादी करने का फैसला किया।
Credit: Instagram
IAS अनमोल सागर और IFS कनिष्का सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे हिट कपल हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स