​एक नेपाली रूपी भारत के कितने रुपये के बराबर, जवाब चौंका देगा​

Shaswat Gupta

Feb 23, 2024

​भारत की अर्थव्‍यवस्‍था​

अर्थव्‍यवस्‍था के क्षेत्र में भारत इन दिनों तरक्‍की की नई इबारत लिख रहा है। भारत के विकास की रफ्तार देख कई बड़े-बड़े देश दंग रह गए हैं।

Credit: Istock

​तीसरी बड़ी इकॉनमी​

भारत का दावा है कि आने वाले पांच साल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा।

Credit: Istock

​पड़ोसियों का निकला दम​

भारत की मजबूत होती अर्थव्‍यवस्‍था देखकर पड़ोसी मुल्‍क भी चकित हैं। इनमें पाकिस्‍तान, नेपाल और श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं।

Credit: Istock

​नेपाली रूपी​

क्‍या आप जानते हैं कि, नेपाल का एक रूपी कितने भारतीय रुपये के बराबर है ?

Credit: Istock

​जवाब चौंकाएगा​

दरअसल, इसका जवाब काफी ज्‍यादा चौंका देने वाला है। जिसे सुनकर शायद आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।--

Credit: Istock

​कंगाल पाकिस्‍तान का हाल​

बता दें कि, पाकिस्‍तान की इकॉनमी बुरी तरह से चरमरा चुकी है। इसलिए भारत का एक रुपया पाकिस्‍तान के 3.38 रुपये के बराबर है।

Credit: Istock

​बांग्‍लादेश भी बर्बाद​

वहीं, बांग्‍लादेश का भी यही हाल है। भारत का एक रुपया बांग्‍लादेश के 1.33 टके के बराबर है।

Credit: Istock

​श्रीलंका के भी यही हाल​

इसके बाद नंबर आता है श्रीलंका का, जहां भारत का एक रुपया 3.76 श्रीलंकाई रुपये के बराबर है।

Credit: Istock

ये रहा जवाब

आपको नेपाल का हाल भी बता ही देते हैं, दरअसल भारत का एक रुपया नेपाल के 1.60 रूपी के बराबर है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉयफ्रेंड धोखेबाज है या नहीं, जानने के लिए गर्लफ्रेंड ने की साइको वाली हरकत

ऐसी और स्टोरीज देखें