Apr 04, 2023
इस मंदिर का नाम गौरी केदारेश्वर मंदिर है, जो काशी के हरिश्चंद्र घाट के पास में मौजूद है।
Credit: Kishan Gupta
इस मंदिर में बाबा खिचड़ी रूप में विद्यमान है, इसके पीछे की कहानी भी बड़ी मजेदार है।
Credit: Kishan Gupta
काफी समय पहले इस स्थान पर ऋषि मन्धाता रहा करते थे, जो भगवान शिव के परम भक्त थे।
Credit: Kishan Gupta
ऋषि मन्धाता हर रोज भोले बाबा को खिचड़ी का भोग लगाते थे, लेकिन जब वे बूढ़े हो गए तो एक दिन वे ऐसा नहीं कर पाएं।
Credit: Kishan Gupta
अपनी मन की गति से हर रोज केदारनाथ पहुंच बाबा को भोग लगाने वाले ऋषि अस्वस्थ होने के कारण काफी व्याकुल थें।
Credit: Kishan Gupta
बाबा केदारनाथ से उन्होंने प्रार्थना की और काशी आने की बात की, फिर भोले का उन्हें आशीर्वाद मिला।
Credit: Kishan Gupta
बाबा केदारनाथ वहां प्रकट हुए और ऋषि मन्धाता द्वारा बनाए गए खिचड़ी का भोग स्वीकार किया और वचन दिया कि वे इसी स्थान पर उन्हें अपने दर्शन देते रहेंगे।
Credit: Kishan Gupta
ऐसे में भगवान शिव ने खिचड़ी रूप में प्रकट हुए। देखने पर यह बीच से कटा हुआ लगता है। जैसे अलग-अलग हो। दरअसल, इस मंदिर में शिव जी के साथ माता पार्वती भी निवास करती हैं।
Credit: Kishan Gupta
इस मंदिर में दर्शन करने से केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने जितना फल मिलता है।
Credit: Kishan Gupta
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स