Feb 13, 2023

कितनी तरह के होते हैं Kiss, आपने आज तक कौन-कौन से किये?

Aditya Sahu

प्यार में Kiss का महत्व

प्यार में Kiss का अपना ही महत्व है। Kiss करके पार्टनर अपने इश्क की गंभीरता को जाहिर करता है।

Credit: Social-Media

कान पर Kiss

पार्टनर जब आपके कानों को चूमता है तो वह ईयरलोब Kiss कहा जाता है। यह रोमांटिक Kiss माना जाता है।

Credit: Social-Media

हाथ पर Kiss

हाथ पर Kiss करने का मतलब है कि सामने वाला आपका सम्मान करता है। ऐसे Kiss प्रेमी-प्रेमिका के अलावा दोस्त भी करते हैं।

Credit: Social-Media

होठ पर Kiss

होठ पर Kiss मोहब्बत के साथ आपके रोमांस को भी जाहिर करता है। इसे फ्रेंच किस भी कहते हैं।

Credit: Social-Media

माथे पर Kiss

कोई अगर आपके माथे पर Kiss करता है, तो इसका यह मतलब होता है कि उसके जीवन में आप बहुत अहम हैं।

Credit: Social-Media

स्पाइडर Kiss

पार्टनर पीछे से आकर जब आपको Kiss करता है, तो उसे स्पाइडर Kiss कहते हैं। स्पाइडर Kiss अपनेपन को दर्शाता है।​

Credit: Social-Media

एक्सिमो Kiss

जब कपल्स की Kiss करते समय नाक टकराती है, तो उसे एस्किमो Kiss कहा जाता है। यह पार्टनर के रोमांटिक अंदाज को दर्शाता है।

Credit: Social-Media

फ्लाइंग Kiss

पार्टनर जब बिना स्पर्श किए दूर से Kiss का इशारा करते हैं। इस तरह का Kiss 'मिस यू' की अभिव्यक्ति करता है।

Credit: Social-Media

रोमांटिक Kiss

जब पार्टनर एक-दूसरे के प्यार में डूबे होते हैं तो वह गर्दन और गाल के पास Kiss करते हैं। इस दौरान दोनों की आंखें प्यार में बंद होती हैं और लोग सिर्फ अपने पार्टनर के छुअन का अहसास करते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: देश का अनोखा झरना, जो बताता है आप 'पापी इंसान' हैं या नहीं