Feb 8, 2023

कौन हैं अर्जुन भल्ला? जिनसे होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी

Kaushlendra Pathak

शेनेल ईरानी की शादी

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। शेनेल की शादी अर्जुन भल्ला के साथ हो रही है। मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम हो चुका है और 9 फरवरी उनकी शादी है।

Credit: Social-Media

खींवसर फोर्ट में होगी शादी

इस रॉयल वेडिंग के लिए पूरा परिवार खींवसर फोर्ट में पहुंच चुका है। इस शादी को काफी प्राइवेट रखा गया है। केवल करीबी लोग ही शादी में शामिल होंगे।

Credit: Social-Media

जानें, किस से हो रही है शेनेल ईरानी की शादी?

लेकिन, सबके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा है कि आखिर जिस लड़के से केन्द्रीय मंत्री की बेटी की शादी होने जा रही है, वो कौन है और क्या करता है?

Credit: Social-Media

टोरंटो में हुआ जन्म

स्मृति के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला का जन्म कनाडा के टोरंटो में हुआ है।

Credit: Social-Media

पूरा परिवार भी टोरंटो में रहता है

अर्जुन अपने पूरे परिवार के साथ टोरंटो में ही रहते हैं। उन्होंने कनाडा के सेंट रोबर्ट कैथॉलिक हाई स्कूल से पढ़ाई की है।

Credit: Social-Media

अकाउंट मैनेजर के रूप में काम भी किया

अर्जुन भल्ला ने यूनिवर्सिटी ऑफ लेईसेस्टर से एलएलबी की है। 2014 में कनाडा में अकाउंट मैनेजर के तौर पर काम भी किया है।

Credit: Social-Media

लीगन इंटर्न के रूप में भी काम कर चुके हैं।

अर्जुन भल्ला कुछ कंपनियों में लीगल इंटर्न के रूप में भी काम कर चुके हैं। फिलहाल अर्जुन लंदन से एमबीए कर रहे हैं।

Credit: Social-Media

जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं शेनेल

गौरतलब है कि शेनेल ईरानी स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं।

Credit: Social-Media

शेनेल ने लॉ की पढ़ाई की है...

शेनेल ने भी लॉ की पढ़ाई की है। शुरुआती पढ़ाई उनकी मुंबई में हुई, इसके बाद हायर स्टडीज के लिए वो यूएस चली गईं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: इस कपल ने तो सुहागरात का ही वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया! भड़के लोगों ने सुनाई दी खरी खोटी