Sep 25, 2023
गिल्ली-डंडा का नाम सुनते ही सबलोग बचपन की यादों में पहुंच गए होंगे। खासकर जो लोग ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं, वो तो गिल्ली डंडे से जरूर वाकिफ होंगे। हालांकि, अब अब इस खेल का प्रचलन काफी कम हो गया है। लेकिन, बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसकी खोज कब और कैसे हुई?
Credit: social-media
इस तरह का सवाल आपके मन में भी जरूर उठा होगा, लेकिन बहुत कम लोग सच्चाई जानते होंगे।
Credit: social-media
दरअसल, गिल्ली-डंडा शब्द यशाशब्द 'टिप-कैट' से उत्पन्न हुआ है।
Credit: social-media
यह भारतीय पांपरपरिक स्वदेशी खेलों में से एक है।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि इस खेल की उत्पत्ति 2500 साल पहले हुई थी।
Credit: social-media
भारत के अलावा इस खेल को श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल में भी खेला जाता है।
Credit: social-media
बांग्लादेश में गिल्ली डंडा को डंगुली खेल के रूप में जाना जाता है।
Credit: social-media
वहीं, नेपाल में इसे 'दांडी बायो' के रूप में जाना जाता है।
Credit: social-media
पहले के समय में भारत में यह खेल काफी पॉपुलर था।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More