Sep 25, 2023

गिल्ली-डंडा तो जरूर खेले होंगे, नहीं जानते होंगे इसकी खोज कब और कैसे हुई

Kaushlendra Pathak

गिल्ली-डंडे की शुरुआत

गिल्ली-डंडा का नाम सुनते ही सबलोग बचपन की यादों में पहुंच गए होंगे। खासकर जो लोग ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं, वो तो गिल्ली डंडे से जरूर वाकिफ होंगे। हालांकि, अब अब इस खेल का प्रचलन काफी कम हो गया है। लेकिन, बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसकी खोज कब और कैसे हुई?

Credit: social-media

मन में जरूर उठे होंगे सवाल

इस तरह का सवाल आपके मन में भी जरूर उठा होगा, लेकिन बहुत कम लोग सच्चाई जानते होंगे।

Credit: social-media

टिप-कैट से गिल्ली-डंडे शब्द की उत्पत्ति

दरअसल, गिल्ली-डंडा शब्द यशाशब्द 'टिप-कैट' से उत्पन्न हुआ है।

Credit: social-media

पारंपरिक स्वदेशी खेल

यह भारतीय पांपरपरिक स्वदेशी खेलों में से एक है।

Credit: social-media

2500 साल पहले हुई उत्पत्ति

ऐसा कहा जाता है कि इस खेल की उत्पत्ति 2500 साल पहले हुई थी।

Credit: social-media

इन देशों में भी गिल्ली-डंडा खेल

भारत के अलावा इस खेल को श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल में भी खेला जाता है।

Credit: social-media

डंगुली खेल

बांग्लादेश में गिल्ली डंडा को डंगुली खेल के रूप में जाना जाता है।

Credit: social-media

दांडी बायो

वहीं, नेपाल में इसे 'दांडी बायो' के रूप में जाना जाता है।

Credit: social-media

भारत का काफी पॉपुलर खेल

पहले के समय में भारत में यह खेल काफी पॉपुलर था।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली मेट्रो में खुल्लम-खुल्ला Kiss कर रहे थे कपल, बेशर्मी का Video वायरल