Apr 3, 2023

भारत का सबसे डरावना किला, महज 24 घंटे में हो गया था तबाह​

किशन गुप्ता

सबसे डरावना किला

​राजस्थान में स्थित ये किला भारत का सबसे डरावना किला है। ​

Credit: Timesnow Hindi

भानगढ़ का किला

​इस किले का नाम भानगढ़ है, जो अलवर जिले में मौजूद है।​

Credit: Timesnow Hindi

भूतों का किला

​इसे भूतों का किला भी कहा जाता है।​

Credit: Timesnow Hindi

वीरान हो गया है किला

300 सालों तक आबाद रहने वाला ये किला अब वीरान पड़ चुका है। ​

Credit: Timesnow Hindi

रात में जाना सख्त मना

सूरज उगने के पहले और ढलने के बाद यहां जाना सख्त मना है। ​

Credit: Timesnow Hindi

भूतों का निवास

इस किले में भूतों का डेरा है, यहां काफी लोगों की जान भी जान भी जा चुकी है।​

Credit: Timesnow Hindi

श्रापित है भानगढ़

तांत्रिक सेवड़ा भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती से विवाह करना चाहता था, जिनके मना करने पर भानगढ़ को उसने श्राप दे दिया था। ​

Credit: Timesnow Hindi

वीरान पड़ा किला

तांत्रिक को मौत की सजा सुनाई गई, जिसके बाद से ही यह किला आज तक वीरान पड़ा है। ​

Credit: Timesnow Hindi

राजकुमारी की भी हो गई मौत

तांत्रिक के मौत के कुछ दिनों बाद ही भानगढ़ और अजबगढ़ के बीच जंग हुई, जिसमें किले में रहने वाले सारे लोग मारे गये, उसमें राजकुमारी रत्‍नावती भी शामिल थी। ​

Credit: Timesnow Hindi

रात में आती है चीखने की आवाज

इन सभी की आत्माएं आज भी इस किले में टहलती रहती है और रात में यहां से चीखने की आवाजें भी सुनाई देती है।​

Credit: Timesnow Hindi

प्राकृतिक सुंदरता भी

प्राकृतिक झरने, जलप्रपात, उद्यान, हवेलियां और बरगद के पेड़ इस किले को सुसोभित करते हैं।​

Credit: Timesnow Hindi

धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहतर

किले में भगवान सोमेश्वर, गोपीनाथ, मंगला देवी और केशव राय के मंदिर भी है। ​

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खुद को मानते हैं 'तुर्रम खां' तो ढूंढकर दिखाइए इनवर्टेड '5', वो भी 10 सेकंड में...

ऐसी और स्टोरीज देखें