Nov 29, 2024
जब कहीं लाख लिखना होता है, तो अक्सर हमलोग Lakh या Lac का शॉर्ट में इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
कई बार तो लोग चेक पर भी इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है इन दोनों में कौन सही है?
Credit: social-media
ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी।
Credit: social-media
अगर आप भी इसे लेकर कन्फ्यूज हैं, तो आज सच्चाई जान लें।
Credit: social-media
रिजर्व बैंक का साफ निर्देश है कि चेक लिखते समय दो वर्तनी का एक साथ उपयोग नहीं कर सकते हैं।
Credit: social-media
बैंकों की मूल गाइडलाइंस में कहा गया है कि पैसे निकालते वक्त अंग्रेजी में Lakh का इस्तेमाल किया जाए।
Credit: social-media
RBI की वेबसाइट और बैंक की ओर से जारी चेक पर Lakh शब्द का इस्तेमाल होता है, Lac का नहीं।
Credit: social-media
लिहाजा, अब जब कभी आप इस तरह का काम कर रहे हों तो Lakh का ही उपयोग करें।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More