Nov 29, 2024

Lakh या Lac जानें कौन है सही, कहीं आप भी तो धोखा नहीं खा रहे

Kaushlendra Pathak

Lakh या Lac

जब कहीं लाख लिखना होता है, तो अक्सर हमलोग Lakh या Lac का शॉर्ट में इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

क्या आप भी करते हैं?

कई बार तो लोग चेक पर भी इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

आखिर, कौन है सही?

लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है इन दोनों में कौन सही है?

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं ?

ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी।

Credit: social-media

आज जान लें सच्चाई

अगर आप भी इसे लेकर कन्फ्यूज हैं, तो आज सच्चाई जान लें।

Credit: social-media

रिजर्व बैंक का निर्देश

रिजर्व बैंक का साफ निर्देश है कि चेक लिखते समय दो वर्तनी का एक साथ उपयोग नहीं कर सकते हैं।

Credit: social-media

ये है सच्चाई

बैंकों की मूल गाइडलाइंस में कहा गया है कि पैसे निकालते वक्त अंग्रेजी में Lakh का इस्तेमाल किया जाए।

Credit: social-media

अब तो जान गए

RBI की वेबसाइट और बैंक की ओर से जारी चेक पर Lakh शब्द का इस्तेमाल होता है, Lac का नहीं।

Credit: social-media

Lac का ना करें इस्तेमाल

लिहाजा, अब जब कभी आप इस तरह का काम कर रहे हों तो Lakh का ही उपयोग करें।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: गौमाता को इस देश ने बनाया अपना राष्ट्रीय पशु, भारत के पड़ोस में स्थित