Dec 28, 2022

Tunisha Sharma के बाद Reels बनाने वाली लड़की ने की आत्महत्या

Aditya Sahu

लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi Suicide)

सेलेब्स के सुसाइड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के बाद छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने भी आत्महत्या कर लिया है।

Credit: Instagram/leena_nagwanshi

लगाई फांसी

लीना नागवंशी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।

Credit: Instagram/leena_nagwanshi

छत्तीसगढ़ की रहने वाली

लीना नागवंशी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार थीं। लीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। उनके रील्स आए दिन वायरल होते रहते थे।

Credit: Instagram/leena_nagwanshi

10 हजार फॉलोअर्स

लीना नागवंशी के इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagram/leena_nagwanshi

22 साल उम्र

लीना नागवंशी की उम्र मात्र 22 साल थी।

Credit: Instagram/leena_nagwanshi

सुसाइड नोट नहीं आया सामने

लीना नागवंशी के शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Credit: Instagram/leena_nagwanshi

पुलिस पहुंचने से पहले शव को नीचे उतारा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन लीना नागवंशी के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार चुके थे।

Credit: Instagram/leena_nagwanshi

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि लीना नागवंशी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Credit: Instagram/leena_nagwanshi

2 दिन पहले शेयर किया था रील्स

बता दें कि लीना नागवंशी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थीं। उन्होंने दो दिन पहले ही रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

Credit: Instagram/leena_nagwanshi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का अनोखा रेस्टोरेंट, जहां इंसान नहीं बंदर हैं वेटर, सैलरी में मिलती है ये खास चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें